Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर को लेकर पूरे देश में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. हर कोई अपनी तरफ से रामलला का स्वागत करना चाहता है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में 22 जनवरी के दिन होने वाले उत्सव को लेकर तैयारी कर रहा है. इस बीच बाबा महाकाल की धरती उज्जैन से रामलला के लिए बेहद खास उपहार आ रहा है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से करीब 5 लाख लड्डू अयोध्या रामलला के लिए भेजने जा रही है. ये लड्डू रामलला के लिए उपहार के तौर पर भेजे जा रहे हैं. इसका ऐलान खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया है.
उज्जैन से आ रहे रामलला के लिए लाखों लड्डू
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, आज जब अयोध्या में फिर से मंदिर का निर्माण हो रहा है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो मध्य प्रदेश की इसी धरती से, बाबा महाकाल की धरती से 5 लाख लड्डू रामलला के लिए प्रसाद के तौर पर भेजे जा रहे हैं.
सम्राट विक्रमादित्य ने बनवाया था अयोध्या में मंदिर
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा, हम भाग्यशाली हैं. आज हम अयोध्या जा रहे हैं और मंदिर निर्माण देख रहे हैं. आज से करीब 2 हजार साल पहले मध्य प्रदेश की धरती से ही सम्राट विक्रमादित्य ने अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनवाया था. इसी मंदिर को 500 साल पहले बाबर ने तोड़ा था.
सम्राट विक्रमादित्य के मंदिर निर्माण की क्या कहानी है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य ने राम नगरी अयोध्या में करीब 2 हजार साल पहले राम मंदिर का निर्माण करवाया था. कह जाता है कि ये मंदिर काफी भव्य और दिव्य था. मंदिर निर्माण का जिक्र रूद्रायमल ग्रंथ में भी मिलता है. मान्यता है कि इससे पहले कुश ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया था.
ADVERTISEMENT