Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से कथित लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. दरअसल, आरोप है कि मूल रूप से अयोध्या जिले के रहने वाले सरफराज नामक शख्स ने मुंबई में दिलीप बनकर विधवा हिंदू महिला मालती से शादी कर ली. वहीं, दिलीप और सरफराज मालती के बड़े बेटे का खतना कराने की भी फिराक में था. वहीं, अब मालती की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
तब मालती को युवक ने अपना नाम बताया था दीपक
आपको बता दें कि यह मामला मूल रूप से गोरखपुर जिले के मजगवा थाना क्षेत्र की रहने वाली मालती नामक विधवा महिला से जुड़ा हुआ है. दरअसल, मालती अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई में रहती थी. यहीं पर उसके पति की मौत हो गई. पड़ोस की खोली में रहने वाला एक युवक मालती का सहारा बन गया. तब उसने मालती को अपना नाम दीपक बताया था. बाद में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो उन्होंने मुंबई के एक मंदिर में शादी कर ली.
मालती के बेटे का खतना कराना चाहता था
वहीं, हाल ही में महिला मुंबई से अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अपने पति दिलीप के घर भग्गू जलालपुर आई थी. आरोप है कि यहां आने के अगले दिन ही उसके पति ने उसके साथ जबरन निकाह किया. इसी के साथ उसे बताया गया कि उसे मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार रहना होगा. खबर के अनुसार, यहीं से उसके सामने यह सच सामने आया कि जिस दिलीप के साथ उसने मुंबई के मंदिर में शादी कर अपना जीवनसाथी बनाया था, वह तो असल में सरफराज है. आरोप है कि रही सही कसर तब पूरी हो गई जब सरफराज मालती के बड़े बेटे का खतना कराने ले जाने लगा.
पुलिस ने किया सरफराज को गिरफ्तार
इसके बाद महिला ने इस मामले की शिकायत बीकापुर कोतवाली में की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिलीप बने सरफराज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गोरखपुर चली गई है.
पुलिस ने ये बताया
एसएसपी अयोध्या राज करन नय्यर ने कहा, “थाना क्षेत्र बीकापुर में हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला मालती जो कि पिछले 12 वर्षों से मुंबई में रह रही थी. पति की मौत के बाद उसने पड़ोस में रहने वाले एक युवक से शादी की. पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपनी पहचान गलत बताई. महिला को धोखा देकर उसके साथ शादी की. महिला जब उसके साथ गांव में आई तब उसे अपने पति की सही पहचान पता चली. इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा जब मौके पर जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक द्वारा विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है. इसी के बाद युवक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
ADVERTISEMENT