देश के 100 से ज्यादा शहरों के महापौर शनिवार को अयोध्या आएंगे. इस दौरान वे राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिरों के दर्शन करेंगे. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के दौरे के कुछ दिन बाद 100 से ज्यादा शहरों के महापौर यहां आ रहे हैं.
बता दें कि महापौरों ने शुक्रवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से संबोधित एक गोष्ठी में हिस्सा भी लिया था.
अयोध्या नगर निगम के प्रवक्ता रामकिशोर यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सभी महापौर राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे. ये अयोध्या में जारी राम मंदिर के निर्माण को भी देखेंगे.
अयोध्या: गोसाईगंज BJP विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की सदस्यता रद्द, जानें क्यों
ADVERTISEMENT