Firozabad News: फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने बुधवार को फिरोजाबाद महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान कैलाश खेर ने जब यह देखा कि अधिकारी कागज और अन्य कप में चाय पी रहे हैं, तो उन्होंने मंच से ही उन्हें नसीहत दे डाली.
ADVERTISEMENT
कैलाश खेर ने कहा कि वह स्वच्छ भारत मिशन के एम्बेस्डर हैं और इस नाते वह कह रहे हैं कि वीआईपी गैलरी में जो लोग चाय पी रहे हैं, अगर ये कुल्लड़ में चाय पीएंगे तो ज्यादा अच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कुल्लड़ के पैसे नहीं हैं, तो वे देने के लिए तैयार हैं.
कैलाश खेर मंच से बोलते हुए, ‘चाय जो लोग पी रहे हैं, उसमें भी हल्का सा बजट का इजाफा करवाइए. यह चाय कोई सबके लिए तो है नहीं है. कम से कम 100 कुल्लड़ के पैसे तो हम ही दे देंगे. प्लीज इतना सा करिए. क्योंकि प्रधानमंत्री जी के हम नवरत्न हैं. हम स्वच्छ भारत मिशन के एम्बेस्डर हैं तो प्लीज और कुल्लड़ मंगवा लीजिए, हमारे ऑफिसर्स को कुल्लड़ में ही चाय सर्व कराओ.’
वहीं, इस दौरान फिरोजाबाद महोत्सव में लोग कैलाश खेर के गानों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए.
मजदूर की बेटी सोनम यादव ने U19 टी-20 वर्ल्ड कप में किया कमाल, फिरोजाबाद में जश्न का माहौल
ADVERTISEMENT