नोएडा के प्ले स्कूल के टॉयलट में लगा दिया स्पाई कैमरा, लेडी टीचर जब अंदर गई तो ये देखा
यूपी तक
• 12:52 PM • 18 Dec 2024
नोएडा के प्ले स्कूल में टॉयलट में स्पाई कैमरा मिलने से हड़कंप, जानिए क्या है पूरा मामला और कैसे बचें स्पाई कैमरे से.
ADVERTISEMENT
1/6
|
नोएडा के फेज-तीन थाना क्षेत्र में एक प्ले स्कूल के टॉयलट में स्पाई कैमरा मिलने से हड़कंप मच गया. यह कैमरा बल्ब के हॉल्डर में छिपाकर लगाया गया था. पुलिस ने स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है.
2/6
|
स्कूल की एक महिला शिक्षिका जब 10 दिसंबर को टॉयलट गईं, तो उन्होंने बल्ब के हॉल्डर पर कुछ असामान्य देखा. गौर करने पर पता चला कि वहां एक स्पाई कैमरा छिपा हुआ है.
ADVERTISEMENT
3/6
|
महिला टीचर ने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई जवाब दिया. इससे महिला को शक गहरा गया.
4/6
|
पीड़िता का दावा है कि इससे पहले भी स्कूल के टॉयलट में एक स्पाई कैमरा मिला था. उन्होंने इसे निदेशक को दिया था, लेकिन तब भी इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया.
ADVERTISEMENT
5/6
|
शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उन्होंने स्कूल के सुरक्षा गार्ड से बात की, तो उसने बताया कि यह कैमरा स्कूल के निदेशक के कहने पर ही लगवाया गया था.
6/6
|
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि स्कूल के निदेशक ने ऑनलाइन यह स्पाई कैमरा मंगवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT