राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच 23 अप्रैल 2015 को क्या हुआ था?

यूपी तक

21 Dec 2024 (अपडेटेड: 21 Dec 2024, 01:40 PM)

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक का मामला सियासी चर्चा का केंद्र बना. भानवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए मेडिकल सबूत भी पेश किए.

follow google news
raja bhaiya and bhanvi singh news

1/5

|

बीते दिनों जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मामला सियासी चर्चा का केंद्र बना था. 
 

raja bhaiya and bhanvi singh news

2/5

|

भानवी सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में हलफनामा देकर राजा भैया पर दशकों तक खराब व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए थे. 
 

raja bhaiya and bhanvi singh news

3/5

|

हलफनामे में भानवी ने दावा किया था कि 23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने उनके साथ मारपीट की, जिसके चलते उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराना पड़ा था.
 

raja bhaiya and bhanvi singh news

4/5

|

भानवी ने कोर्ट को मारपीट की मेडिकल रिपोर्ट्स और घायल अवस्था की तस्वीरें सबूत के तौर पर सौंपी थीं. 
 

raja bhaiya and bhanvi singh news

5/5

|

राजा भैया ने घरेलू झगड़े के बाद तलाक की अर्जी दाखिल की थी, और ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. 
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp