अमरोहा में टिफिन में नॉनवेज ले जाने पर बच्चों को स्कूल से निकाला तो हाई कोर्ट ने दिया गजब का आदेश

यूपी तक

19 Dec 2024 (अपडेटेड: 19 Dec 2024, 12:26 PM)

follow google news
Amroha News

1/8

|

अमरोहा जिले के स्कूल ने केजी, पहली और तीसरी कक्षा में पढ़ रहे तीन बच्चों को उनके टिफिन में कथित तौर पर मांसाहार लाने के लिए स्कूल से निकाल दिया.

Amroha News

2/8

|

बच्चों की मां साबरा ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर स्कूल के इस फैसले को चुनौती दी.

Amroha News

3/8

|

हाई कोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट, अमरोहा को आदेश दिया कि वे बच्चों का दाखिला सीबीएसई से संबद्ध किसी अन्य स्कूल में करवाएं.
 

Amroha News

4/8

|

याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि स्कूल का यह कदम बच्चों के शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन करता है.

Amroha News

5/8

|

अदालत ने जिला मजिस्ट्रेट को दो सप्ताह के भीतर बच्चों का दाखिला कराने और अनुपालन हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया.

Amroha News

6/8

|

कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी, 2025 की तारीख तय की है.

Amroha News

7/8

|

अदालत ने चेतावनी दी कि अगर जिला मजिस्ट्रेट समय पर हलफनामा दाखिल नहीं करते तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना होगा.
 

Amroha News

8/8

|

कोर्ट ने कहा कि बच्चों की शिक्षा से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है, और उनकी पढ़ाई का ध्यान रखना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है.

(इनपुट: भाषा).

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp