Noida News: नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार सुबह सेक्टर 126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में धमकी भरा मेल आने के बाद हड़कंप मच गया. बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूल की गहन जांच की. हालांकि, स्कूल परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली. धमकी भरा मेल आते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. स्कूल प्रबंधन ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे स्कूल परिसर को चेक किया. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को भी बुलाया गया. स्कूल की बारीकी से तलाशी ली गई, लेकिन जांच में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.
नोएडा पुलिस ने कहा कि ईमेल की सत्यता की जांच की जा रही है और जल्द ही धमकी भेजने वाले का पता लगाया जाएगा. साथ ही उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
ADVERTISEMENT