गोरखपुर में हाथी ने मचाया तांडव, यज्ञ के दौरान पंडाल में तीन लोगों को रौंदा, दर्दनाक मौत

गजेंद्र त्रिपाठी

16 Feb 2023 (अपडेटेड: 16 Feb 2023, 04:01 PM)

यूपी के गोरखपुर के एक गांव में यज्ञ और कलश यात्रा की तैयारियों के दौरान बिदके हाथी ने तांडव मचा दिया. बौराए हाथी ने नानी…

UPTAK
follow google news

यूपी के गोरखपुर के एक गांव में यज्ञ और कलश यात्रा की तैयारियों के दौरान बिदके हाथी ने तांडव मचा दिया. बौराए हाथी ने नानी और नाती को प्रसाद खिलाने के दौरान पटककर मार दिया. इसके बाद बौराय हाथी ने एक अन्‍य महिला को भी पटककर उसका सिर और छाती कुचलकर रौंद दिया. तीनों की ही घटनास्‍थल पर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस हाथी को काबू में करने का प्रयास कर रही है. गांववालों की मानें तो पांच-छह गांव के लोग नदी के किनारे स्थित डीह के पास आयोजित यज्ञ में जुटे रहे हैं. इस यज्ञ में शामिल होने एक हजार लोग आए थें.

यह भी पढ़ें...

इसी दौरान पूजा में बुलाए गए दो हाथियों में से एक हाथी बिदक गया और जमकर तांदव किया. हादसे के बाद से पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ फारेस्‍ट विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई और हाथी को काबू में करने का प्रयास कर रही  है.

बता दें कि गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के मोहम्‍मदपुर माफी गांव में आसपास के पांच-छह गांव के लोग गुरुवार को जुटे रहे. गांव में नदी के किनारे स्थित डीह के पास यज्ञ और कलश यात्रा की तैयारी चल रही थी. इस दौरान दो हाथियों को बुलाया गया था. गांव की महिलाएं यज्ञ के बाद हाथी को प्रसाद खिला रही थीं. बौराई हाथी ने 50 वर्षीय कौशल्‍या देवी पत्‍नी दिलीप मद्धेशिया, उनके चार वर्षीय कृष्‍णा नाती और गांव की एक महिला कांति देवी 55 वर्ष पत्‍नी शंकर उपाध्‍याय को रौंद दिया.

मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. हाथी का रौद्र रूप देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई. बौराया हाथी इसके बाद शोर-शराबा सुनने के बाद खेत की ओर भाग गया.

    follow whatsapp