कानपुर: जेल में बंद सपा MLA इरफान सोलंकी के खिलाफ 33 दिनों में चार्जशीट दाखिल, ये है आरोप

रंजय सिंह

• 09:10 AM • 11 Dec 2022

Kanpur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जेल में बंद…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जेल में बंद इरफान सोलंकी और उनके भाई के खिलाफ आगजनी के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. बता दें कि पुलिस ने सिर्फ 33 दिनों के अंदर ही सपा विधायक के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पड़ोसी महिला के प्लाट में आगजनी की थी. इस मामले में पीड़ित महिला ने थाने में सपा विधायक और उनके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी.

विधायक के खिलाफ चल रहे कई अन्य मामले

मिली जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ अभी फर्जी आधार कार्ड के मामले के साथ-साथ जमीन पर कब्जा करने और धमकाने का मामला भी चल रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किले लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.

इस मामले पर ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया, “ सभी सबूतों के साथ चार्जशीट लगाई गई है. कई अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है. फर्जी आधार कार्ड के मामले में अब तक 6 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है इसमें भी विधायक आरोपी है.

फरार हो गए थे सपा विधायक

गौरतलब है कि कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान ने पिछले दिनों कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर सरेंडर किया था. इसके बाद पुलिस ने सपा विधायक और उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि दोनों भाई फरार हो गए थे और पुलिस की पकड़ से बाहर थे. इसके बाद कोर्ट ने इरफान सोलंकी और उनके भाई के खिलाफ गैर जमानकी वारंट जारी किया था, जिसके बाद दोनों ने सरेंडर कर दिया था.

यह है मामला

बता दें कि पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली नाजिर फातिमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.  फातिमा ने आरोप लगाया था कि जमीन के विवाद को लेकर विधायक सोलंकी, उनके भाई तथा उनके कुछ अन्य साथियों ने उसके घर को आग लगा दी. पीड़िता का आरोप है कि घटना के वक्त वह एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थी.

SP विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ीं, नगर निगम की जमीन हड़पने के मामले में जांच शुरू

    follow whatsapp