Kanpur News : कानपुर में सोमवार को गांधी जयंती के मौके पर बंदर का एक अजीबोगरीब वीडियो सामने आया है. कानपुर में पुलिस ऑफिस में एक बंदर ने कमाल कर दिया. दरअसल, कानपुर में पुलिस कमिश्नर कार्यालय में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर पुलिस वाले की गाड़ी से दारू की बोतल निकाल कर उसे खोलते हुए दिख रहा है. वहीं पुलिस वालों के भागने के बाद बंदर बोतल वही जमीन पर फेंक कर भाग निकला.
ADVERTISEMENT
एक बंदर ने खोल दी पुलिस की पोल
बता दें कि गांधी जयंती पर सरकारी कार्यालयों की छुट्टी होती है लेकिन पुलिस ऑफिस में पुलिसकर्मी किसी न किसी काम से आते रहते हैं. सोमवार 2 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आए पुलिस वालों की बाइक खड़ी थी कि तभी बंदरों ने बाइक पर चढ़कर उसमे लगे बैग को खोलना शुरू कर दिया. इतने में एक बैग से बंदर ने दारू की बोतल निकाल और उसे खोलने का प्रयास करने लगा. यह देखकर आसपास खड़े लोगों की हंसी छूट गई और वह वीडियो बनाने लगे.
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में दिख रहा है कि बंदर एक दारू की बोतल को खोलने की कोशिश कर रहा है और जब बोतल नहीं खुलटी तो वह बैग से एक दूसरी दारू की बोतल निकाल लेता है.पहले उसका गत्ता फाड़ता है और फिर उसे चखने की कोशिश करता है. गौरतलब है कि गांधी जयंती को ड्राई डे होता है और ऐसे में पुलिस वाले के बाइक से शराब की बोतल निकलना भी अपने आप में सवाल खड़े करता है.
एक घंटे तक चला ड्रामा
ऐसे में बंदरों ने पुलिस वालों की पोल खोल दी. जब पास खड़े पुलिस कर्मियों ने बंदरों को भगाया तो वह बोतल वहीं जमीन पर फेंक कर भाग गया. लगभग 1 घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. वहीं गांधी जंयती की छुट्टी होने की वजह से कोई भी अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं था. लेकिन पूछने पर अधिकारियों ने इसकी जांच करने की बात कही है.
ADVERTISEMENT