Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की की गोदभराई तय हुई थी. बेटी का रिश्ता तय होने से परिवार के लोग खुश थे. मगर तभी वहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे घर की खुशियां चंद दिनों में खत्म हो गई. दरअसल युवती का रिश्ता तय होने से नाराज शोहदे ने घर में घुसकर युवती को ऐसी धमकी दे डाली कि डर की वजह से युवती ने सुसाइड कर लिया. आरोप है कि आरोपी युवक काफी दिनों से युवती के पीछे पड़ा हुआ था और जबरन उसके साथ निकाह करना चाहता था. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी दूसरे समुदाय से संबंध रखता है.
ADVERTISEMENT
विस्तार से जानिए पूरा मामला
ये पूरा मामला कानपुर के सचेंडी इलाके से सामने आया है. यहां रहने वाली एक युवती की बीते 31 मार्च को गोदभराई हुई थी. युवती की गोदभराई से शोहदा इतना नाराज हो गया कि उसने लड़की के घर में घुसकर उसको धमकी दे डाली. आरोप है कि लड़के ने धमकी दी कि अगर तुमने दूसरे से शादी की तो मैं तुमकों शादी के दिन उठा ले जाऊंगा. तुमकों मुझसे ही निकाह करना है.
डर गई युवती और उठा लिया खौफनाक कदम
घरवालों का आरोप है कि धमकी से युवती काफी डर गईं और उसने धमकी से खौफ में आकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. आरोपी का नाम शमशाद बताया जा रहा है.
भाई थाने में शिकायत करने गए आकर देखा तो बेटी..
मिली जानकारी के मुताबिक, शोहदे की हरकत देख परिवार सकते में आ गया. युवती के परिजन मामले की शिकायत करने थाने गए. बताया जा रहा है कि जैसे ही परिजन थाने से वापस घर लौटे, युवती ने तब तक सुसाइड कर ली थी.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर विजय ढुल (डीसीपी वेस्ट) ने बताया कि घरवालों की शिकायत पर हमने केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी शमशाद की तलाश कर रही है. जांच में सामने आया है कि लड़की-लड़के में पहले से ही बातचीत होती थी. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश जारी है.
ADVERTISEMENT