कानपुर जिले में विकास दुबे एनकाउंटर में शामिल रहे दरोगा अनूप सिंह के जहर खाने से हुई मौत के मामले में उसकी पत्नी पूनम सिंह ने फजल गंज थाने की एक महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पूनम सिंह का आरोप है कि महिला कॉन्स्टेबल ने उनके पति अनूप सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि दरोगा अनूप सिंह ने 10 नवंबर को जहर खा लिया था. जिसके बाद उसे रीजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी.
पत्नी पूनम सिंह के अनुसार जब उसके दरोगा पति अनूप सिंह फजलगंज में तैनात थे तब उनके महिला सिपाही से संबंध हो गए थे. महिला सिपाही उनके ऊपर जबरन शादी करने का दबाव बना रही थी. इसी से परेशान होकर उन्होंने जहर खाया था. बता दें कि अनूप सिंह को 2 महीने पहले ही विधनु थाने से सस्पेंड किया गया था.
पूनम सिंह की तहरीर के आधार पर महिला कॉन्स्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड ने महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने मामले की जांच एक महिला एसीपी को सौंप दी है.
मामले को लेकर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनद प्रकाश तिवारी ने बताया कि फजलगंज की महिला सिपाही का सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं. उनका संज्ञान लिया गया है. दरोगा अनूप के सुसाइड में उनकी पत्नी की तरफ से महिला सिपाही पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. इन सब की जांच की जा रही है. फिलहाल महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.
कानपुर: विकास दुबे एनकाउंटर में शामिल दरोगा ने की आत्महत्या, लव ट्रायंगल की बात आई सामने
ADVERTISEMENT