कानपुर: बंगले के बाहर खड़े थे 2 डॉगी तभी व्यापारी आया और चला दी गोली! एक की मौत, केस दर्ज

रंजय सिंह

• 10:15 AM • 27 Jan 2023

Kanpur News: कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक व्यापारी ने दो कुत्तों को सिर्फ इसलिए गोली…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक व्यापारी ने दो कुत्तों को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह उसके बगीचे के पास खड़े थे. गोली लगने से एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा डॉगी घायल हो गया. गुस्साए मोहल्ले वालों ने थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

यह भी पढ़ें...

विस्तार से जानिए पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के हाई प्रोफाइल सर्वोदय नगर से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारी ज्ञानेंद्र शर्मा का यहां बंगला है. बंगले के बाहर रहने वाले लोगों का आरोप है की बीते गुरुवार की रात में लोग मोहल्ले के बाहर खड़े थे. उस समय मोहल्ले के दो कुत्ते बंगले की जाली के पास खड़े थे. तभी अंदर से व्यापारी निकला और उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से दोनों कुत्तों को गोली मार दी.

इससे एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा कुत्ता गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आरोप है कि आरोपी व्यापारी ने धमकी दी कि वह अन्य लोगों को भी मार देगा.

कुत्ते के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

मिली जानकारी के मुताबिक, रात में ही लोगों ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. रात में पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और मृत कुत्ते के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. तो वहीं घायल कुत्ते का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है. आगे जांच करके कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि व्यापारी ज्ञानेंद्र शर्मा के खिलाफ मोहल्ले में रहने वाली पर्वतारोही गुड़िया ठाकुर ने केस दर्ज करवाया है.

कानपुर: फैक्ट्री जाने के लिए निकले थे पति-पत्नी, अगले दिन रेल की पटरी पर मिले दोनों के शव

    follow whatsapp