कानपुर में एक होटल के कमरे से चिल्लाती महिला खून से लथपथ बाहर निकली. ये नजारा देख होटल के सभी लोग सकते में आ गए. महिला को एक शख्स मारना चाह रहा था. पहले उसने महिला पर चाकू से कई वार किए. खून से लथपथ महिला को उसने होटल के ऊपर कमरे में ले गया जहां वो उसका कत्ल करना चाह रहा था. पर महिला ने रूम का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे 200 टांके आए हैं. इधर आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि कानपुर के बादशाही नाका में रहने वाली महिला नेहा पांडे से अरविन्द राठौर ने पैसे उधार लिए थे. नेहा वो पैसे उससे मांग रही थी. आरोपी उसे पैसे देने के लिए होटल हॉलिडे में बुलाया. वहां पहले उसने नेहा को पानी पीने को दिया. नेहा जैसे ही पानी पीने लगी अरविन्द ने चापड़नुमा चाकू से उस पर हमला कर दिया.
आरोपी ने उसपर कई वार किए. नेहा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी. इसके बाद अरविंद उसको खींचते हुए होटल के ऊपर कमरे में ले गया. वहां वह उसका कत्ल करता उससे पहले नेहा ने अंदर से कमरा बंद कर लिया.
नेहा ने अंदर से चिल्लाना शुरू किया तो अरविन्द भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को जिला जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने तीन घंटे तक नेहा की सर्जरी की. इस दौरान करीब दो सौ टांके लगाने पड़े. काफी खून बहने से नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामले में ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि महिला युवक के साथ लिव-इन में थी. उसका युवक से आज विवाद हुआ तो उसने उस पर हमला कर दिया. उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
कानपुर: बारिश के कारण धंसे तीन मंजिले अपार्टमेंट के पिलर, आनन-फानन में खाली कराए गए फ्लैट
ADVERTISEMENT