कानपुर (Kanpur news) में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. चोरों के हौसले का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है उन्होंने थाने में ही हाथ साफ कर दिया. दारोगा जी सो रहे थे और चोर उनका पिस्टल-कारतूस ले उड़े. पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई करते हुए दारोगा को सस्पेंड कर चोरों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया है.
ADVERTISEMENT
इस पूरे में एक बात जो पुलिस को समझ नहीं आ रही है वो दारोगा जी का बॉक्स. दरअसल चोर थाने से एक बॉक्स ले गए. इसे थाने के बाहर रखकर उसमें रखे कपड़े और सामान में आग लगा दी. सवाल ये उठ रहा है कि जब चोरों को ये सामान नहीं ले जाना था तो उसमें आग क्यों लगाई या इस बक्से में आखिर क्या था जिससे चोरों को आग लगाने की जरूरत पड़ गई.
कानपुर के विधनु इलाके में न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी है. इसके चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे रात में अपनी चौकी में सो रहे थे. जबकि उनको अपने क्षेत्र के चोरों पर नजर रखनी थी. उधर वे सोते रहे और इधर चोर उनकी चौकी में ही सेंध लगा गए. चोरों ने चौकी से पिस्टल और कारतूस की चोरी कर ली.
इधर मामले की जानकारी मिलने पर कानपुर आउटर के एसपी तेज स्वरूप सिंह और आईजी मौके पर पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने चौकी इंचार्ज की जमकर क्लास लगाई. फिर मामले लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने कहना है कि उन्होंने मामले में 5 टीम बनाई है. चोरों ने दारोगा जी का बक्सा ले जाकर उनके कपड़ों में आग लगाई है. इस मामले की भी जांच की जा रही है.
कानपुर: महिला से निकाह के लिए युवक ने बनाया दबाव, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
ADVERTISEMENT