यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का कानपुर में हुआ रिहर्सल, जानें कैसी थी व्यवस्था?

रंजय सिंह

• 11:53 AM • 21 Aug 2024

उत्तर प्रदेश में 23 से 31 अगस्त के बीच होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पिछली परीक्षा में पेपर लीक के बाद प्रशासन सतर्क है. 

Kanpur News

Kanpur News

follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में 23 से 31 अगस्त के बीच पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पिछली परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने की घटना ने राज्य सरकार की छवि को धूमिल किया था, जिसके बाद इस बार परीक्षा को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सतर्क हैं.  कानपुर प्रशासन ने परीक्षा से पहले सुरक्षा की विशेष तैयारी की है. 

यह भी पढ़ें...

कानपुर में परीक्षा के लिए 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है.  हर परीक्षा केंद्र को अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किया गया है और प्रत्येक केंद्र पर एक जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.  परीक्षा का रिहर्सल सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसमें परीक्षा निरीक्षक भी मौजूद थे. कानपुर प्रशासन ने सुरक्षा के तहत विशेष व्यवस्था की है कि हर परीक्षा केंद्र पर दूसरे थाने की पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही, परीक्षा केंद्रों के आसपास के सभी कंप्यूटर और फोटोकॉपी सेंटर बंद करने का आदेश दिया गया है. 

 

 

जीएनके इंटर कॉलेज, एसएन सेन इंटर कॉलेज, और ज्ञान भारती इंटर कॉलेज जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा. इन सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. एसीपी मोहसिन खान ने बताया कि आज परीक्षा का रिहर्सल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सुरक्षा के दृष्टिकोण से परीक्षा के दौरान सभी फोटोकॉपी और कंप्यूटर सेंटर बंद रखे जाएंगे.

कानपुर प्रशासन के लिए विशेष चिंता का विषय यह है कि पिछली बार परीक्षा में पेपर लीक करने वाले गैंग के कुछ सदस्य कानपुर से भी पकड़े गए थे. इस बार प्रशासन किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. परीक्षा के दौरान कानपुर सहित पूरे राज्य में सख्त सुरक्षा और निगरानी सुनिश्चित की गई है. उम्मीद है कि इस बार बिना किसी बाधा के परीक्षा संपन्न होगी.

    follow whatsapp