कानपुर: रिश्तों के कत्ल का खौफनाक मामला, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या

सूरज सिंह

• 04:19 PM • 03 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है, जहां एक पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दी.…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाला घटना सामने आया है, जहां एक पत्नी ने ही अपने पति की हत्या कर दी. कानपुर देहात में एक पत्नी ने अपने आशिक के संग मिलकर अपने ही पति को रोड़ा समझ रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया. बता दें कि कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में कुछ महीनों पहले संतोष नाम के एक शख्स की एक दुकान के अंदर ही हत्या कर शव को फेंक दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

घटना के 6 महीने बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके अब जेल भेज दिया है. पुलिस ने बेटी की तहरीर पर मां और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

महिला और उसके प्रेमी के काफी दिनों तक फरार होने पर पुलिस ने उन दोनों पर दस -दस हज़र का इनाम भी घोषित कर रखा था. बता दें कि मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव का है, जहां अप्रैल 2022 को अलियापुर गांव के रहने वाले संतोष कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का मुकदमा मृतक संतोष की बेटी मधु ने अपनी मां उर्मिला और उसके प्रेमी सुनील के खिलाफ नाम दर्ज करवाया था. हत्या के बाद से दोनों काफ़ी दिनों तक फरार चल रहे थे.

ज़िले के एसपी ने फरार उन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उन पर दस-दस हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया था. घटना के 6 महीने बाद पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को अब गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि प्रेमी भी उसी गांव अलीयापुर गाव का ही रहने वाला है. प्रेमी सुनील ने बताया कि उसका उर्मिला के साथ 20 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसका विरोध उसका पति करता था, उसी के चलते उसने उसके पति संतोष की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बांधकर के फेंक दिया था. पति की हत्या की जानकारी उसके पत्नी को भी थी.

यूपी ATS ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, दो आतंकी संगठन से जुड़े हैं तार

    follow whatsapp