दो लड़कों में हुआ प्यार, एक ने लड़की बनने के लिए खर्च किए एक करोड़, मिला धोखा तो कर दिया ये कांड

सिमर चावला

07 Mar 2024 (अपडेटेड: 07 Mar 2024, 01:54 PM)

कानपुर के वैभव शुक्ला का प्रेम संबंध इंदौर में रहने के दौरान दीप नामक युवक से हो गए थे और दोनो ने एक-दूसरे से शादी का वादा भी किया था.

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.  कानपुर के चकेरी इलाके में बीते दिनों दो युवकों ने अनूप शुक्ला के घर पार्किंग में खड़ी कार पर देर रात पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस ने इंदौर के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और जब उनसे पूछताछ की तो एक हैरान कर देने वाली कहानी समाने आई. पुलिस ने बताया कि ये मामला दो युवकों की लव स्टोरी का है. 

यह भी पढ़ें...

एक करोड़ खर्च करके दीप लड़का से बना लड़की

बता दें कि कानपुर के वैभव शुक्ला का प्रेम संबंध इंदौर में रहने के दौरान दीप नामक युवक से हो गए थे और दोनो ने एक-दूसरे से शादी का वादा भी किया था. चूंकि दीप ट्रांसजेंडर था इसलिए उसने वैभव के प्यार में अपना सेक्स ऑपरेशन करा डाला. दीप के मुताबिक, उसने करीब एक करोड़ रुपये खर्च करके सर्जरी और सेक्स ऑपरेशन  कराया, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसकी वजह से वैभव कानपुर चला आया और उसने शादी से इनकार कर दिया.  

 

कानपुर और इंदौर के दोस्तों की लव स्टोरी

शादी से मना करने से बौखलाए दीप ने अपने एक साथी के साथ कानपुर आया. दीप ने ऑनलाइन किराए पर एक स्कूटी ली और पेट्रोल लेकर सीधे वैभव शुक्ला के घर पहुंच गया. घर के नीचे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. दीप की मंशा थी की जब वह गाड़ी में आग लगाएगा तब पूरा घर आग की चपेट में आ जायेगा. परंतु ऐसा ना हो सका और आग लगते ही आस पास के लोगों  ने उस पर काबू पा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की. उसके बाद पता लगा कि दीप अपने एक साथी के साथ कानपुर आया था और चकेरी थाने में जाकर कार्रवाई की मांग की. 

    follow whatsapp