Lucknow Crime News: लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र के अरावली एन्क्लेव में रविवार को एक रिटायर्ड जज की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका 10वीं मंजिल से गिर गई, जिससे अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया है.
ADVERTISEMENT
परिजनों का आरोप: हत्या की साजिश
मृतका के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी को जानबूझकर 10वीं मंजिल से धक्का दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था, और अंततः उसे मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस इस मामले को हत्या की दृष्टि से भी देख रही है और हर एंगल से जांच कर रही है.
पति समेत बच्चे भी लापता
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का पति, जो कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में लॉ ऑफिसर हैं, वह घटना के बाद से अपने दो बच्चों के साथ घर से गायब हैं. यह स्थिति मामले को और संदिग्ध बना रही है. अपार्टमेंट के चौथे मंजिल पर रह रही मृतका के पति के लापता होने पर पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है. पुलिस का मानना है कि उनके बयान से इस मामले में कई खुलासे हो सकते हैं.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में
जैसे ही सूचना मिली, पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की, और साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस का कहना है कि सभी एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है, ताकि सच सामने आ सके.
मामले की विस्तृत जांच जारी
परिजनों के आरोप और पति का गायब होना इस मामले को और भी जटिल बना रहा है. पुलिस अपार्टमेंट के CCTV फुटेज और आस-पास के लोगों के बयान ले रही है ताकि इस घटना के पीछे का सच सामने लाया जा सके. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या दोनों ही एंगल से देख रही है.
ADVERTISEMENT