Lucknow news: लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से रिटायर्ड और लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े रहे विजय कुमार उपाध्याय का निधन हो गया. एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद विजय उपाध्याय कोमा में चले गए थे. डॉक्टरों ने बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया. नौकरीपेशा जिंदगी से से रिटायरमेंट लेने के बाद विजय उपाध्याय ने पूरी तरह अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित कर रखा था. उनके निधन का समाचार पाकर उनको जानने वाले और उनके काम को समझने वाले एक बड़े समाज में शोक की लहर है.
ADVERTISEMENT
विजय उपाध्याय सेवानिवृत्ति के बाद गरीब बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के ध्येय से काम कर रहे थे. इसके लिए वह गरीब तबके से आने वाले बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम भी करते थे. विजय उपाध्याय अपने प्रयासों से सैकड़ों गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च जुटाकर उनकी शिक्षा का प्रबंध करते थे. विजय उपाध्याय के निधन की सूचना जब बलिया के उनके गांव मनियर पहुंची, तो वहां भी शोक की लहर दौड़ गई.
विजय उपाध्याय के बड़े बेटे आलोक नाथ उपाध्याय एक सरकारी बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक हैं. छोटे बेटे अतुल कुमार उपाध्याय केजीएमयू अस्पताल में हैं. वह वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी हैं और लगातार गरीबों व लावारिसों की मदद कर रहे हैं. समाजसेवी विजय उपाध्याय के दामाद डीआरडीओ में साइंटिस्ट हैं.
ADVERTISEMENT