यूपी में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल आया सामने, 24 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक कीजिए टाइम टेबल

यूपी तक

18 Nov 2024 (अपडेटेड: 18 Nov 2024, 08:13 PM)

UP Board Date Sheet : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 के टाइम टेबल की घोषणा कर दी है.

UP Board exam registration

सांकेतिक तस्वीर

follow google news

UP Board Date Sheet : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 के टाइम टेबल की घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट  की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया.

यह भी पढ़ें...

12 दिनों में होगी परीक्षा 

ये परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी और कुल 12 दिनों में संपन्न कराई जाएंगी. हाईस्कूल की परीक्षाएं हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होंगी, जबकि इंटरमीडिएट में पहली परीक्षा सैन्य विज्ञान की होगी.

54 लाख से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम

प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से प्रारंभ होकर जनवरी में पूरी होंगी. इस वर्ष कुल 54,38,597 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिसमें से 27,40,151 परीक्षार्थी हाईस्कूल के लिए और 26,98,446 परीक्षार्थी इण्टरमीडिएट के लिए रजिस्टर हैं.  पिछले साल की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चली थीं. इस बार बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियाँ की हैंय  इसके अंतर्गत बोर्ड मुख्यालय, मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. साथ ही, ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी की जाएगी. 

यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दी कि, 'वे पहली बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगी. नकल रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीतियों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, जिससे परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे. 

पिछले साल ऐसा था डेटशीट

बता दें कि 2024 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं दो शिफ्टों में संपन्न कराई गईं. पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा के पहले, प्रैक्टिकल परीक्षाओं का भी आयोजन सफलता पूर्वक किया गया था. ये प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी के बीच दो चरणों में आयोजित की गई थीं.

    follow whatsapp