UP News: झांसी की मोहिनी यादव के साथ आखिर क्या हुआ? ये सवाल बना हुआ है. 10 महीने पहले ही मोहिनी यादव की valentine day के दिन शादी हुई थी. परिजनों ने बेटी को बड़े अरमानों के साथ विदा किया था. मगर अब मोहिनी यादव की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT
दरअसल पुलिस को सूचना मिली की मोहिनी यादव ससुराल में अपनी छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई. अब मोहिनी के परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि विवाह के बाद से ही ससुराल वाले 5 लाख अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. फिलहाल अब पुलिस मोहिनी के शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
14 फरवरी 2024 के दिन हुई थी विवेक यादव के साथ शादी
मोहिनी यादव के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 14 फरवरी 2024 के दिन झांसी के नवाबाद के रहने वाले भारत सिंह यादव के बेटे विवेक यादव से की थी. मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले बेटी को परेशान कर रहे थे.
फोन कर जताई थी हत्या की आशंका
मोहिनी के पिता का कहना है कि बेटी ने अपनी मां को फोन किया था और कहा था कि उसे यहां से ले जाए वरना उसे मार दिया जाएगा. मगर जब तक वह झांसी पहुंचे, बेटी दुनिया छोड़ कर चली गई. मृतका के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया है और उसकी हत्या की गई है.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले पर नगर कोतवाल रामवीर सिंह ने बताया, युवती के छत से गिरने की सूचना है. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. परिजन आरोप लगा रहे हैं. केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू की जाएगी.
ADVERTISEMENT