UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक रंगीन मिजाज शिक्षक की करतूत का खुलासा हुआ है. यहां आरोपी शिक्षक ने अपनी ही स्कूल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. शिक्षक की इस हरकत से छात्रा अवसाद में आ गई. दरअसल छात्रा अवसाद में रहने लगी. ये देख परिजन बेटी को लेकर डॉक्टर के पास गए. उसने बताया कि वह डिप्रेशन में है. इसके बाद परिजनों ने जब बेटी के स्कूल दोस्तों से बात की तो पूरा मामला सामने आया.
ADVERTISEMENT
छात्रा की स्कूल सहेली ने परिजनों को बताया कि स्कूल का शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकत करना है. ये जानते ही परिजन और ग्रामीण भड़क गए और सभी ने थाना घेर लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की.
शिक्षक की वजह से अवसाद में पहुंची छात्रा
दरअसल ये पूरा मामला बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां एक शिक्षक की करतूत ने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है. यहां के एक स्कूल के शिक्षक पर आरोप है कि उसने अपने यहां कक्षा-11 में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल के ऑफिस में बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत की.
शिक्षक की इस हरकत से छात्रा सदमे में आ गई और जब घर पर गई तो बेहोश होने लगी. परिजन कुछ समझ नहीं सके और उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां डॉक्टरों ने छात्रा को मेडिकल कॉलेज बस्ती रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि छात्रा गहरे अवसाद में है और उसके साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद परिजन हरकत में आए.
छात्रा की सहेली ने सब कुछ बता दिया
बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजन उसके स्कूल गए और पूंछताछ शुरू की. इस दौरान छात्रा की सहेली ने छात्रा के पिता को बताया कि सर ने उसे ऑफिस में बुलाया और उसके साथ गलत हरकत की. छात्रा की सहेली ने ये भी बताया कि वह भी डर की वजह से उस समय वहां से भाग गई थी. बता दें कि इसके बाद छात्रा के साथ पूरा गांव खड़ा हो गया और सभी ने थाना घेर लिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया, पीड़िता की मां ने तहरीर दी है. स्कूल प्रबंधक शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT