UP News: कभी-कभी क्षेत्र में दबंगई और दबदबा दिखाने के शौक में इंसान बुरी तरह से फंस जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है लखनऊ की रहने वाली हिमांशी यादव के साथ. पुलिस गिरफ्त में खड़ीं हिमांशी यादव क्षेत्र में धमकाने और दबदबा दिखाने के लिए जानी जाती थीं. मगर उसकी एक हरकत ने उसे बुरा फंसवा दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल राजधानी लखनऊ के थाना पारा पुलिस ने दबंग महिला हिमांशी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. ये महिला पत्रकारों को खूब धमकाती थी और क्षेत्र में अपना दबदबा दिखाने की कोशिश करती थी. इसके कई वीडियो हर दिन सोशल मीडिया और क्षेत्र में वायरल होते रहते थे. इन वीडियो में वह अपनी दबंगई का प्रदर्शन करती रहती थी.
एक वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
हाल ही में महिला ने चौकी के अंदर छुरी हाथ में लेकर एक वीडियो बनाया था, जो काफी वायरल हो गया था. ये वीडियो पुलिस के भी संज्ञान में आया. पुलिस ने फौरन हिमांशी यादव को गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया.
माना जा रहा है कि पुलिस की ये कार्रवाई हिमांशी यादव के द्वारा पत्रकारों को धमकाने और दबंगई दिखाने को लेकर की गई है. फिलहाल हिमांशी यादव का मामला क्षेत्र में चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT