Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली एक बीटेक छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है. आरोप यह ही कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर उसे लखनऊ बुलाया गया, जहां चार युवकों ने उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाया. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की तलाश कर उन्हें जेल भेजने का दावा किया है.
ADVERTISEMENT
कैसे रची गई साजिश?
पीड़िता नोएडा के एक विश्वविद्यालय में बीटेक की छात्रा है. उसने बताया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती सतीश कश्यप नामक युवक से हुई थी. सतीश ने उसे 12 दिसंबर को लखनऊ आने का न्योता दिया. भरोसा कर पीड़िता लखनऊ पहुंची, जहां सतीश ने उसे एसयूवी कार में बैठाकर गोमतीनगर ले गया. रात होने पर सतीश ने रुकने की बात कही, और सुबह नोएडा छोड़ने का वादा किया.
हवस की शिकार बनी छात्रा
सतीश ने भरोसे को तोड़ते हुए उसे इंदिरानगर के अमराई गांव में एक कमरे पर ले गया. वहां सतीश के तीन अन्य साथी पहले से मौजूद थे. चारों युवकों ने मिलकर छात्रा के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता की चीख-पुकार पर भी आरोपी नहीं रुके और उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया.
शिकायत और पुलिस की कार्रवाई
अगले दिन सतीश ने उसे बीबीडी विश्वविद्यालय के पास छोड़ दिया और शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गया. डरी-सहमी छात्रा नोएडा लौट गई लेकिन हिम्मत जुटाकर 15 दिसंबर को इंदिरानगर थाने में मामला दर्ज कराया.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी और अन्य अपराधों में पहले से शामिल हैं. इस वारदात के एक दिन बाद उन्हें चोरी के आरोप में गाजीपुर थाना पुलिस ने जेल भेजा था. इंदिरानगर पुलिस अब गैंगरेप के मामले में उनकी तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया है.
ADVERTISEMENT
![follow whatsapp](/assets/icons/followWhatsApp.png)