Viraj Arvind Trivedi News: लखनऊ STF के हाथ 50 हजार इनामी विराज अरविंद त्रिवेदी लग गया है. एसटीएफ ने इसे लखनऊ स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे से पकड़ा है. फोटो में मासूम दिख रहे इस शख्स की मासूमियत पर नहीं जाइये. इसके खिलाफ ठगी के कई केस दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि इवेंट आयोजित करने के नाम पर आरोपी ने करोड़ों रुपये की ठगी की है. पुलिस और एसटीएफ को काफी समय से आरोपी की तलाश थी. इसके खिलाफ यूपी समेत गुजरात तक में मामले दर्ज हैं.
पुलिस अभिरक्षा से भी हो चुका है फरार
मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी Viraj Arvind Trivedi पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हो चुका है. इसके खिलाफ 50 हजार का इनाम भी पुलिस ने रखा था. ऐसे में पुलिस और एसटीएफ को काफी समय से इसकी तलाश थी. मगर अब ये आरोपी Lucknow STF के हत्थे चढ़ गया है.
गुजरात तक में केस दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया विराज अरविंद त्रिवेदी महाराष्ट्र के Puneइलाके का रहने वाले है. इसके खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज है. लखनऊ में आरोपी के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं तो वहीं 2 मामले भावनगर और 1 मामला बड़ौदा में दर्ज है.
ADVERTISEMENT