काकोरी में रमेश मिश्रा के आम बगीचे में बाघ ने किया नीलगाय का शिकार, लखनऊ में अब किधर बढ़ा?

आशीष श्रीवास्तव

• 03:49 PM • 17 Dec 2024

Lucknow News: लखनऊ के हफीज खेड़ा गांव में बाघ दिखने से दहशत का माहौल है. वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, ड्रोन और पिंजरे लगाए गए. ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई.

Lucknow News

Lucknow News

follow google news

Lucknow News: लखनऊ के रहमान खेड़ा के हफीज खेड़ा गांव में अचानक बाघ (टाइगर) के दिखने की सूचना से पूरा इलाका दहशत में आ गया है.  वन विभाग और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बाघ की मौजूदगी ग्रामीणों के लिए किसी फिल्मी कहानी जैसी है, लेकिन इसकी दहाड़ ने उनके दिलों में खौफ पैदा कर दिया है. नाले के किनारे और बागों में बाघ की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए ड्रोन, कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की है. फिलहाल, अभी बाघ कहां है, इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.  

यह भी पढ़ें...

लखनऊ के हफीज खेड़ा गांव में बाघ के दिखाई देने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने बेहता नाले के पास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन और कैमरों का सहारा लिया जा रहा है. गांव के आसपास के इलाकों में बाघ की गतिविधि को देखते हुए पिंजरे भी लगाए गए हैं.

 

 

बाघ ने ली नीलगाय की जान

इस बीच बाघ ने काकोरी के हलुवापुर गांव में रमेश मिश्रा के आम के बाग में एक नीलगाय पर हमला कर उसे मार डाला. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है. वन विभाग ने इलाके के निवासियों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है. 

बाघ को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण समूह में रहें, अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाएं और बाघ की जानकारी तुरंत विभाग को दें. वन विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. 

    follow whatsapp