Lucknow News: लखनऊ के रहमान खेड़ा के हफीज खेड़ा गांव में अचानक बाघ (टाइगर) के दिखने की सूचना से पूरा इलाका दहशत में आ गया है. वन विभाग और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बाघ की मौजूदगी ग्रामीणों के लिए किसी फिल्मी कहानी जैसी है, लेकिन इसकी दहाड़ ने उनके दिलों में खौफ पैदा कर दिया है. नाले के किनारे और बागों में बाघ की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए ड्रोन, कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की है. फिलहाल, अभी बाघ कहां है, इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ के हफीज खेड़ा गांव में बाघ के दिखाई देने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने बेहता नाले के पास सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बाघ को पकड़ने के लिए ड्रोन और कैमरों का सहारा लिया जा रहा है. गांव के आसपास के इलाकों में बाघ की गतिविधि को देखते हुए पिंजरे भी लगाए गए हैं.
बाघ ने ली नीलगाय की जान
इस बीच बाघ ने काकोरी के हलुवापुर गांव में रमेश मिश्रा के आम के बाग में एक नीलगाय पर हमला कर उसे मार डाला. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है. वन विभाग ने इलाके के निवासियों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
बाघ को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए अधिकारियों ने कहा है कि ग्रामीण समूह में रहें, अकेले जंगल या खेतों की ओर न जाएं और बाघ की जानकारी तुरंत विभाग को दें. वन विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT