Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां दो युवा सहेलियों ने कुछ घंटों के भीतर आत्महत्या कर ली. इस दर्दनाक स्थिति ने पूरे गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है. पुलिस के अनुसार, दोनों लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती थी और उन्होंने एक-दूसरे के नाम अपने हाथों पर गुदवा रखे थे.
ADVERTISEMENT
दो सहेलियों ने एक साथ खत्म की जिंदगी
यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. 19 वर्षीय लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब उसकी छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटका देखा, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से पास ही रहने वाली 18 वर्षीय सहेली इतनी आहत हुई कि उसने भी कुछ समय बाद आत्महत्या कर ली. उस समय सहेली के परिजन भी पड़ोसी के घर में थे. मृतक लड़की के परिवार ने बताया कि वह कपड़ों की मांग कर रही थी, जिसे कुछ समय बाद पूरा करने की बात कही गई थी. इसी बात से आहत होकर लड़की ने आत्मघाती कदम उठाया और उसकी सहेली इस सदमे को सहन नहीं कर पाई.
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना ने गांव के साथ-साथ प्रशासन को भी स्तब्ध कर दिया है. पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों लड़कियों के बीच गहरी दोस्ती थी और मामले की जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT