अतुल जैसे ही गाजियाबाद के करण ने भी खत्म कर ली जिंदगी, इसमें भी लड़की से परेशान होने वाला ही एंगल

भूपेंद्र चौधरी

19 Dec 2024 (अपडेटेड: 19 Dec 2024, 06:27 PM)

Ghaziabad News : AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि गाजियाबाद से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है.

atul subhash like case in Ghaziabad

atul subhash like case in Ghaziabad

follow google news

Ghaziabad News : AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि गाजियाबाद से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने वीडियो रिकॉर्ड कर आत्महत्या कर ली. उसने अपनी आत्महत्या की वजह प्रेमिका की बेवफाई को बताया. युवक के मोबाइल से मिले सुसाइड नोट और वीडियो के अनुसार, उसने प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर आत्महत्या का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद में अतुल सुभाष जैसा केस

गाजियाबाद में करण चौधरी नामक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के मनन धाम रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार रात को करण चौधरी का शव पाया गया. करण पिछले छह वर्षों से पूनम आर्य नामक एक लड़की से प्रेम करता था और उसने पूनम को कई बार आर्थिक सहायता भी दी थी. लेकिन, पिछले छह महीनों से उसे यह ज्ञात हुआ कि पूनम उसे धोखा देकर किसी और के साथ संबंध में है.

छोड़ दी थी नौकरी

इस धोखे और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर करण ने नोएडा में अपनी नौकरी छोड़ दी और डिप्रेशन में चला गया. करण ने आत्महत्या करने से पहले दो वीडियो रिकॉर्ड की, जिसमें उसने पूनम आर्य और उसके परिवार को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उसने ये भी कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो उसकी अस्थियों को गटर में बहा दिया जाए. करण ने एक दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा, जो कि उसकी जेब में पाया गया.

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है. करण के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. पुलिस जांच कर रही है कि करण के लगाए आरोपों में कितनी सच्चाई है.

    follow whatsapp