गांजा, शराब और…सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे से की ये मांग तो चौंका दूल्हा, सहारनपुर की ये स्टोरी फिल्मी है

राहुल कुमार

19 Dec 2024 (अपडेटेड: 19 Dec 2024, 04:29 PM)

UP News: सुहागरात के लिए दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. दूल्हा भी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गया. दोनों को विवाह के बाद अब इस पल का इंतजार था. मगर तभी दुल्हन ने दूल्हे से ऐसी मांग कर डाली, जिसे सुन दूल्हा हैरान और परेशान हो गया. यूपी के सहारनपुर से काफी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

UP News

Saharanpur, Saharanpur News, Saharanpur Viral News, Saharanpur Viral Audio, Saharanpur Viral Video, Saharanpur Viral News, UP News, सहारनपुर, सहारनपुर न्यूज, सहारनपुर वायरल ऑडियो, सहारनपुर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, शादी, दूल्हा, दुल्हन

follow google news

UP News: सुहागरात के लिए दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. दूल्हा भी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गया. दोनों को विवाह के बाद अब इस पल का इंतजार था. मगर तभी दुल्हन ने दूल्हे से ऐसी मांग कर डाली, जिसे सुन दूल्हा हैरान और परेशान हो गया. 
दरअसल दुल्हन ने सुहागरात के समय दूल्हे से मुंह दिखाई में बीयर और गांजा मांग लिया. सिर्फ यही नहीं, दुल्हन ने सुहागरात के समय दूल्हे से मुर्गा खाने की भी डिमांड कर दी. सहारनपुर में हुए इस कांड की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें...

लुधियाना से शादी के लिए आई थी युवती

सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के रहने वाले लड़के की शादी 16 दिसंबर को होनी थी. लेकिन लड़के ने लड़की से बात करके उसे 15 दिसंबर को यानी शादी से एक दिन पहले ही सहारनपुर बुला लिया. लड़की पंजाब के लुधियाना की रहने वाली है. दोनों ने रात के समय साथ ठहरने का इंतजाम किया.

दरअसल लड़के ने परिवार से बिना बताए युवती से पहले ही शादी कर ली थी. मगर परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी. इसलिए लड़के ने लड़की को यहां बुलाया और पूरी योजना के तहत अपना रिश्ता तय किया. मगर लड़के को उम्मीद नहीं थी कि जिसके साथ उसने पहले ही शादी कर ली थी, वह सुहागरात के समय उसके साथ ऐसी डिमांड करेगी, जिसे जान वह हैरान रह जाएगा.

सुहागरात पर की ये सारी डिमांड 

लड़की ने लड़के से सुहागरात के लिए आते समय बीयर, गांजा और बकरे का मीट लाने के लिए कहा. यह सुनकर लड़के के होश उड़ गए. लड़का परेशान हो गया. ऐसे में उसने सारी बात अपने परिवार को बताई. लड़के के परिवार वालों ने योजना बनाई और लड़की की करतूत के सबूत जुटाने के लिए लड़के से दोबारा फोन करवाया. यहां आपको ये भी बता दें कि तब तक लड़के के परिजनों को ये पता नहीं था कि उनका बेटा इस लड़की से पहले ही शादी कर चुका है.

लड़के ने लड़की को फोन किया और परिजनों ने सारी बात रिकॉर्ड कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़के के परिजनों ने ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करके शादी तोड़ने की योजना बना ली और लड़की वालों से शादी के लिए मना कर दिया. फिर सामने आया कि लड़का तो लड़की से पहले ही शादी कर चुका है.

लड़के के परिजन हैरान रह गए

दरअसल मामला पुलिस के पास गया. इस दौरान लड़की ने ही पुलिस को बताया कि उसकी भाभी सहारनपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने ही हम दोनों की पहले ही शादी करवा दी है. यह सुनकर लड़के के परिजनों के होश उड़ गए.

बता दें कि पहले इस मामले को लेकर दोनों परिवार में विवाद होता रहा. पुलिस समेत कई लोगों ने दोनों पक्षों को समझाया. मगर कोई हल नहीं निकला. अब फोन रिकॉर्डिंग की ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है. आप भी जानिए दोनों के बीच फोन पर क्या-क्या बात हुई?

  • लड़का:- हैलो, हैलो, हैलो 
  • लड़की:- जितने होशियार तुम बन रहे हो, तुम्हारी होशियारी मैं निकलूंगी.
  • लड़का:- मैं तुझे फोन कर रहा हूं. बकरा ले लिया. गांजा कितना लाना है?
  • लड़की:- क्या क्या क्या? 
  • लड़का:- तुम कह रही थीं ना की बीयर और गांजा लाना है. बीयर कितनी लानी है?
  • लड़की:- ओ तेरी. तुम सीरियस हो गए.
  • लड़का:- सच में मैं क्या मजाक कर रहा हूं. ठंड लग रही है. मुझे घर आना है.
  • लकड़ी:- यह सोच रही हूं कि तुम याद कर रहे हो मुझे. 
  • लड़का:- मैं काफी देर से तुमको फोन कर रहा हूं, लेकिन तुम्हारा नंबर ही बिजी आ रहा है.
  • लड़की:- मैंने मामी को फोन किया है और उन्हें बोला है कि यहां पर इस तरह कर रहे हैं मेरे साथ. तुम भी मेरा पागल बना रहे हो. तुम सामान लेने नहीं गए. तुम अपनी बहन के यहां ही बैठे हो. 
  • लड़का:- मैं सच बोल रहा हूं. रोड पर खड़ा हूं. चाहे तो वीडियो कॉल कर लो. बहुत दूर आना पड़ता है. 
  • लड़की:- झूठ बोल रहे हो. 1 घंटा हो गया तुमे. तुमने सिर्फ 10 मिनट के लिए बोला था.
  • लड़का:- जल्दी बताओं, क्या-क्या लाना है? 
  • लड़की:- एक बोतल बीयर की ले लेना. गांजा ले लेना. पास में कोई खड़ा है क्या? कभी रिकॉर्ड कर रहे हो मेरी बात.
  • लड़का:- नहीं ऐसा नहीं है.
  • लड़की:- मैं बीयर वगैरा नहीं पीती, क्योंकि मुझे पीकर उल्टी होती है. इसलिए मैं गांजा लेती हूं.
  • लड़का:- ठीक है लेकर आ रहा हूं.
  • लड़की:- बीयर रहने देना. तुम सिर्फ गंजा ही लेकर आना. चिकन भी ले लेना. जल्दी आ जाओ. लगता है तुम्हारे पास कोई खड़ा है. वीडियो कॉल करो मुझे.

फिलहाल लड़की और लड़के के बीच हुई इस बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

    follow whatsapp