Sambhal News: संभल में बिजली चोरी के आरोपों से घिरे सपा सांसद जिया उर्र रहमान का मामला लगातार सुर्खियों में है. बिजली विभाग की कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हलचल मची हुई है. इलाके के लोग अब लोग सोलर प्लांट लगाने की ओर बढ़ रहे हैं. खासतौर पर खग्गू सराय मोहल्ले में एक घर ने सोलर प्लांट लगाकर अनोखा संदेश दिया है. घर के मालिक ने अपने गेट पर एक नोटिस भी चिपकाया है, जिस पर साफ लिखा है- "घर में 10 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगा है."
ADVERTISEMENT
ये है मामला
संभल के समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जिया उर्र रहमान पर बिजली चोरी के आरोप के बाद उनके घर और आसपास के इलाकों में बिजली विभाग की कार्रवाई तेज हो गई. इस कार्रवाई से खग्गू सराय मोहल्ले में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बिजली विभाग की इस सख्ती के चलते स्थानीय निवासियों ने अपने घरों में सोलर प्लांट लगवाने का काम शुरू कर दिया है. इसी मोहल्ले में हनुमान मंदिर के पास बने एक घर में 10 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाया गया है. घर मालिक ने अपने गेट पर एक नोटिस भी चिपकाया है, जिस पर साफ लिखा है- "घर में 10 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगा है."
गौरतलब है कि यह घर सपा सांसद के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है और यहां हालिया मिले दशकों पुराने हनुमान मंदिर के पास बना है. इस घटनाक्रम के चलते इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है.
ADVERTISEMENT