6 महीने नहीं सोता था कुंभकरण और वह तो बड़ा…रावण के भाई को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ये बोलीं

आशीष श्रीवास्तव

19 Nov 2024 (अपडेटेड: 19 Nov 2024, 01:45 PM)

Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुंभकरण को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो काफी चर्चाओं में आ गया है और सोशल मीडिया पर भी इसकी बात खूब की जा रही है.  राज्यपाल ने कुंभकरण को बड़ा टेक्नोक्रेट बताया है.

Anandiben Patel

Anandiben Patel

follow google news

Anandiben Patel: ज्यादा सोने वाले व्यक्ति की तुलना आज भी कुंभकरण से की जाती है. दरअसल रामायण में रावण के भाई कुंभकरण की कहानी आज भी काफी चर्चित है. Ramayan के मुताबिक, कुंभकरण 6 महीने सोता था और 6 महीने जगता था. कहा जाता है कि भगवान श्रीराम से युद्ध के समय भी कुंभकरण सो रहा था. ऐसे में रावण ने बड़ी मुश्किल से कुंभकरण को जगाया था, जिससे वह युद्ध में सेना का नेतृत्व कर सके. आप भी सोच रहे होंगे कि हम आपको ये सब क्यों बता रहे हैं?

यह भी पढ़ें...

दरअसल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल Anandiben Patel ने कुंभकरण को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो काफी चर्चाओं में आ गया है और सोशल मीडिया पर भी इसकी बात खूब की जा रही है. राज्यपाल ने कुंभकरण को बड़ा टेक्नोक्रेट बताया है. 

कुंभकरण टेक्नोक्रेट था- राज्यपाल Anandiben Patel

Uttar Pradesh की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल Lucknow के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 9वां दीक्षांत समारोह में पहुंची थीं. यहां उन्होंने कुंभकरण का जिक्र किया. उन्होंने कहा, Ramayan में कुंभकरण टेक्नोक्रेट था यानी वह तकनीकी का विशेषज्ञ था. वह 6 महीने सोता नहीं था, बल्कि गुप्त तरीके से Research करके यंत्र बनाता था.

उन्होंने आगे कहा, Ravanने यह बात छुपाने के लिए अफवाह फैलाई थी कि उसका भाई कुंभकरण 6 महीने सोता है. यह नॉलेज हमारे पास नहीं है, लेकिन किताबों में सब लिखा है. बता दें कि राज्यपाल का कुंभकरण को लेकर दिया गया ये बयान काफी viral हो रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा की जा रही है.

    follow whatsapp