Uttar Pradesh Weather News : नवंबर का महीना आधा बीत चुका है और उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत ठंड की आगोश में समा रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के तमाम जिले लखनऊ से लेकर नोएडा तक अब कोहरे की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं. जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आ रही है, वैसे-वैसे ठिठुरन भी बढ़ रही है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कोहरे की चादर ने वातावरण को ढक लिया है, जिससे सुबह के समय दृश्यता में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. वहीं, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई जा रही है, जिसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ सकता है.
ADVERTISEMENT
यूपी में बढ़ने लगी ठंड
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। पछुआ हवाओं की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम ने एक नई करवट ली है। अब कोहरे के साथ-साथ ठंडक का एहसास भी बढ़ने लगा है। शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में ठंड और कोहरे की स्थिति अधिक गंभीर हो गई है। प्रदेश का न्यूनतम तापमान अब 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे कई जिलों में ठंड का प्रभाव बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 नवंबर को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, इस दौरान कोहरा भी कई क्षेत्रों में छा सकता है और सुबह के समय कम से मध्यम कोहरा देखने की संभावना है। यह कोहरा 19, 20 और 21 नवंबर को भी बना रह सकता है। मौसम अधिकतर स्थानों पर शुष्क रहेगा। 22 और 23 नवंबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन कोहरा फिर भी छाया रहेगा।
शहरों की भी हवा खराब
मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले दिनों में बारिश की संभावना भी जताई है। बारिश होने के बाद ठंड का प्रकोप और भी बढ़ सकता है। सर्दी और कोहरे के इस बढ़ते दौर में लोगों को सावधानी बरतनी होगी. वहीं बढ़ते ठंड के साथ उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में इन दिनों हवा जहरीली हो गई है. हवा में धूल कणों के साथ अब कार्बन मोनो ऑक्साइड की मौजूदगी बेहद खतरनाक हो गई है.
ADVERTISEMENT