UP Weather News: रात को बाहर जाने का बना रहे प्लान तो जान लें मौसम का हाल, होगा बड़ा बदलाव 

यूपी तक

• 03:28 PM • 16 Nov 2024

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर, तापमान 15°C तक गिरा. मौसम विभाग ने अगले दिनों में घने कोहरे और तापमान में गिरावट की चेतावनी दी है. येलो अलर्ट जारी.

UP Weather Update

UP Weather Update

follow google news

UP Weather Update: नवंबर का आधा महीना बीत चुका है और उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दी है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. वर्तमान में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है. शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो गई थी. अनुमान है कि शनिवार के बाद से सूबे में ठंड का प्रकोप और तेज हो सकता है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान? 

IMD ने चेतावनी दी है कि शनिवार, 16 से 18 नवंबर को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों, खासकर तराई क्षेत्र में घने कोहरे का प्रकोप रह सकता है. इस स्थिति के मद्देनजर, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार देर रात से ही कोहरा बढ़ने के संकेत हैं और यह शनिवार सुबह तक घना हो सकता है. इससे दृश्यता में और कमी आएगी, जो वाहन चालकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. 

इन जिलों में घना कोहरा होने की संभावना 

मौसम विभाग ने बताया है कि देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, अमरोहा, शाहजहांपुर, सम्भल, बदायूं और आसपास के इलाकों में कोहरा पड़ने की संभावना है.  

कोहरा बढ़ने पर बरतें ये सावधानी

मौसम विभाग ने घने कोहरे को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासकर देर रात और सुबह के समय वाहन चलाते वक्त अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. कोहरे के कारण हाईवे और सड़कों पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है, इसलिए यात्री अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं.
 

    follow whatsapp