UPPCS छात्र आंदलोन को लेकर CM योगी का सामने आया लेटेस्ट बयान, फूलपुर में कही ये बात

यूपी तक

16 Nov 2024 (अपडेटेड: 16 Nov 2024, 02:03 PM)

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए राजनीति, सेवा का मिशन है. इस मौके पर सीएम योगी ने जमकर सपा और बसपा पर निशाना साधा.

सीएम योगी

सीएम योगी

follow google news

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए राजनीति, सेवा का मिशन है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए राजनीति अपने कारनामों को अंजाम देने, अराजकता, गुंडागर्दी फैलाने, दंगा कराने और कर्फ्यू लगाने का एक व्यवसाय है. प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के कसेरुआ में उपचुनाव के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "सपा और बसपा को इन कारनामों को करने का सर्टिफिकेट नहीं देना चाहिए. इनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त होनी चाहिए."

यह भी पढ़ें...

भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, "समाजवादी पार्टी राम मंदिर का विरोध करती है, दीपोत्सव, देव दीपावली, परीक्षाओं की शुचिता, विकास कार्यों और यहां तक कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती है. यह केवल बांटने की राजनीति में विश्वास करती है." 

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा, "अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार हमें इसलिए करना पड़ा था क्योंकि हम बंटे थे. काशी और मथुरा में हमें अपमान इसलिए झेलना पड़ा क्योंकि हम बंटे थे. जब बंटे थे तो कटे थे. भारत में आज सबसे बड़ी चुनौती जाति के नाम पर बांटने वाले लोग हैं." उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी का विकास से कोसों दूर तक रिश्ता नहीं है. इनका एक ही सिद्धांत है सबका साथ, सैफई परिवार का विकास. इससे ऊपर ये सोच भी नहीं सकते."

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमने पहले ही दिन कहा था कि उत्तर प्रदेश की धरती को दंगामुक्त बनाएंगे, नकल माफिया, खनन माफिया, पशु माफिया आदि से सख्ती से निपटेंगे. इन पर कार्रवाई से सपा को बहुत पीड़ा होती है. सभी दुर्दांत माफिया सपा के गले के हार हैं. उन्हीं से इनकी आजीविका चलती है. उन्हीं के भरोसे ये जीते हैं.”

 

 

यहां लोक सेवा आयोग के खिलाफ चले छात्र आंदोलन के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रतियोगी परीक्षाएं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न हों, इसके लिए माहौल सरकार भी बनाएगी और चयन बोर्ड और आयोग भी इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं. अच्छे नौजवान जब सेवा में आएंगे तो विकास की गति बढ़ाएंगे और गरीबों के लिए शासन की योजनाएं उन तक पहुंचाने में मदद करेंगे."


 

    follow whatsapp