UP Students Protest: समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा एक दिन एक शिफ्ट में करने की मांग को लेकर छात्र अभी भी प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर लगातार आंदलोन कर रहे हैं. आज सुबह से ही आंदोलन स्थल पर अभ्यर्थियों के आने का क्रम जारी है. अभ्यर्थियों ने साफ कर दिया है कि परीक्षा स्थगित करने और समिति बनाने से काम नहीं चलेगा, आयोग को एक दिन-एक पाली में परीक्षा का निर्णय लेना होगा. तमाम मांगों के बीच यूपी Tak ने धरनस्थल पर मौजूद कुछ अभ्यर्थियों से बातचीत की है. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
यूपी Tak से बातचीत में जवाहर पाल नामक अभ्यर्थी ने कहा, "पिछला एक साल हमारा बर्बाद हो गया है. कोई एग्जाम यहां नहीं हो रहा है. 2024 चौपट चला गया है." वहीं इस बीच एक अभ्यर्थी ने कहा कि वे इतना परेशान हो गए हैं कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका मानसिक एनकाउंटर हो रहा है.
वहीं, अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि अब उन्हें घर जाने में शर्म आ आती है. वे 'चोरों' के तरह घर जाते हैं. जब वे घर जाते हैं, तब उनसे सवाल पूछा जाता है कि रिजल्ट का क्या हुआ? ऐसे में सरकार उनकी जल्द से जल्द सारी मांगें पूरी करे, ताकि वे अपना समय धरने की बजाए तैयारी में लगाएं.
बता दें कि सरकार के फैसले के बाद भी प्रयागराज में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन में डंटे हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार ने पीसीएस परीक्षा के लिए तो 'एक दिन, एक पाली' कर दिया है. लेकिन RO/ARO परीक्षा के बारे में कमेटी बनाने की बात कही है. यह कैसी कमेटी होगी और एग्जाम एक पाली में होगा कि नहीं, अभी तक क्लियर नहीं है. सरकार पहले क्लियर करे कि कमेटी क्या डिसाइड करेगी, तब तक धरना प्रदर्शन पर अभ्यर्थी ऐसे ही बने रहेंगे.
ADVERTISEMENT