UP Weather Update: 15 नवंबर के बाद से ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
बारिश की जताई गई संभावना
पश्चिम दक्षिण की और से आ रही हवा से वायु प्रदूषण कम हो गया है साथ ही वातावरण में धुंध भी कम नजर आ रही है. इस के चलते पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है, इसी वजह से रात और दिन के समय के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. IMD ने यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
राजधानी लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लखनऊ के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, लखनऊ में इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ADVERTISEMENT