यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, MP के तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच की मौत

भाषा

• 10:38 AM • 03 Dec 2021

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में एसयूवी में सवार मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में एसयूवी में सवार मध्य प्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

इस संबंध में एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश के दो अन्य लोगों के साथ एक अपहृत बालिका को छुड़ाने के लिए एसयूवी में सवार हो हरियाणा जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

उन्होंने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बुडेरा थाना में तैनात थे. हादसे में पुलिस के एक प्रधान आरक्षक सहित तीन अन्य घायलों को मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘पुलिस दल हरियाणा जा रहा था, तभी उनका वाहन सड़क के डिवाइडर से टकरा गया.’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रधान आरक्षक भवानी प्रसाद (52), महिला आरक्षक हीरादेवी प्रजापति (32), कमलेंद्र यादव (28) के रूप में हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की प्रीति और धर्मेंद्र की भी हादसे में मौत हो गई. इन्हें पुलिस टीकमगढ़ से अपहृत लड़की को बचाने में सहायता के लिए ले जा रही थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रधान आरक्षक राठी राम, एसयूवी चालक जगदीश लोधी और एक अन्य रवि रायकवार को चोटें आई हैं. चौरसिया ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस का यह दल हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बुडेरा थाना की एक टीम एक युवती के अपहरण के मामले में जांच पड़ताल के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ जा रही थी. घटना शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.’’

एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया और यातायात बहाल कराया.”

मथुरा पर घमासान! केशव मौर्य के ट्वीट पर मायावती ने कहा- BJP के आखिरी हथकंडे से रहें सावधान

    follow whatsapp