अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो उत्तर प्रदेश में आपके लिए इतनी ऑफरिंग है कि ठीक से घूमें, तो शायद एक जीवन कम पड़ जाए. ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासतों का अद्भुत संगम है हमारा उत्तर प्रदेश. यूपी में ऐसी ही तमाम घूमने की जगहों में दो चीजें काफी फेमस हैं. एक आगरा का ताजमहल और दूसरा मथुरा-वृंदावन का प्रेम मंदिर. दोनों ही जगहें शास्वत प्रेम की गवाही देती हैं. ताजमहल जहां शाहजहां ने मुमताज की याद में बनवाया, वहीं प्रेम मंदिर को राधा-कृष्ण और सीता-राम को समर्पित किया गया है. अक्सर लोग यह सवाल पूछते हैं कि ताजमहल और प्रेम मंदिर में कौन ज्यादा सुंदर है?
ADVERTISEMENT
देखिए अब इस सवाल का जवाब, तो इसका जवाब तो अंग्रेजी की मशहूर उक्ति से ही दिया जा सकता है कि Beauty lies in the eyes of beholder. हिंदी में इसे समझें तो मायने ये है कि, ‘खूबसूरती देखने वाले की आंखों में होती है.’ असल में बात भी यही है.
ताजमहल दुनिया के आश्चर्य में शामिल है और इसे यूनेस्को ने विरासत घोषित कर रखा है. यह अपने शानदार आर्किटेक्चर और मुगल कालीन स्थापत्य शैली के लिए जाना जाता है.
अगर आप आगरा टूरिज्म और ताजनगरी घूमने के बजट के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें.
वहीं अगर हम प्रेम मंदिर की बात करें, तो इसका वैभव भी किसी से कम नहीं है. प्रेम मंदिर को मथुरा के वृंदावन में जगद्गुरु कृपालु परिषद ने बनवाया है. प्रेम मंदिर इतना भव्य है कि इसको बनाने में कुल 12 साल लगे हैं. इसे बनाने में 1000 श्रमिकों की मेहनत लगी है. मथुरा जिले की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक प्रेम मंदिर को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. प्रेम मंदिर 54 एकड़ के विशाल परिसर में है और प्राचीन भारत में मंदिरों को जिस इंजीनिरिंग का इस्तेमाल कर बनाया जाता है, यहां भी वही इंजीनियरिंग की गई है.
अगर आप प्रेम मंदिर के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें.
क्या ताजमहल और प्रेम मंदिर में मोबाइल ले जाया जा सकता है?
आजकल स्मार्टफोन का जमाना है. हर कोई अपने खास पलों को तुरंत कैमरे में कैद करता है और उसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर करता है. ऐसे में आपके मन में ये सवाल आना स्वभाविक है कि अगर आप इन दो खूबसूरत जगहों पर जा रहे हैं, तो क्या मोबाइल ले जा सकते हैं? क्या आप मोबाइल से प्रेम मंदिर या ताजमहल की तस्वीर ले सकते हैं? आइए आपके इन सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.
ताजमहल में मोबाइल को लेकर ये है नियम: ताजमहल की वेबसाइट पर Do’s and Don’ts की एक पूरी लिस्ट दी गई है. इसके मुताबिक अगर आप ताजमहल के अंदर मोबाइल लेकर जाते हैं, तो इसे आपको साइलेंट मोड में या स्विच ऑफ रखना होगा. ताजमहल के मुख्य मकबरे के अंदर फोटोग्राफी वर्जित है.
प्रेम मंदिर में मोबाइल को लेकर ये है नियम: प्रेम मंदिर की आधिकारिक साइट पर इससे जुड़ी कोई खास जानकारी हमें नहीं मिली. हालांकि ट्रिप अडवाइजर साइट पर एक यूजर ने जब प्रेम मंदिर में मोबाइल ले जाने से जुड़ा सवाल पूछा, तो एक दूसरे यूजर जो वहां जा चुके हैं, उन्होंने इसका जवाब दिया. उनके मुताबिक प्रेम मंदिर में मोबाइल लेकर जाना अलाउ तो है, लेकिन तस्वीर खींचना या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं.
ADVERTISEMENT