Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक मान्यता प्राप्त स्कूल में एक महिला शिक्षक ने मुस्लिम धर्म से संबंध रखने वाले बच्चे को उसकी क्लास के दूसरे बच्चों से पिटवाया है. बता दें कि महिला शिक्षक ने जिस बच्चे की पिटाई का आदेश दूसरे बच्चों को दिया है, वह बच्चा मुस्लिम है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला टीचर कुर्सी पर बैठी है. उसके सामने पीड़ित बच्चा खड़ा है. सामने ही अन्य छात्र जमीन पर बैठे हैं और टीचर अपने ही सामने मासूम छात्र के थप्पड़ पड़वा रही है.
ADVERTISEMENT
वीडियो के मुताबिक, तभी महिला अन्य मासूम छात्रों से उस बच्चे को थप्पड़ मारने के लिए कहती है और वह अपने सामने ही दूसरे बच्चों से उस बच्चे को लगातार थप्पड़ पड़वाती है. दरअसल महिला वहां बैठे एक शख्स के साथ बात कर रही है. बताया जा रहा है कि वह शख्स भी टीचर है. उसी ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर असदुद्दीन ओवैसी और जयंत चौधरी तक ने X (ट्वीट) पर अपनी बात रखी है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरा है.
पहले जानते हैं कि जयंत चौधरी, राहुल गांधी और ओवैसी ने इस मामले पर अभी तक क्या-क्या कहा है.
बच्चे की शिक्षा बाधित ना हो- जयंत चौधरी
इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी ने X (ट्वीटर) पर पोस्ट करके अपनी बात रखी है. जयंत ने कहा, “ ‘मुज़फ़्फ़रनगर के हमारे विधायक यह सुनिश्चित करेंगे कि यूपी पुलिस स्वत: मामला दर्ज करे और बच्चे की शिक्षा बाधित न हो.’
जयंत ने आगे लिखा, “ मुजफ्फरनगर स्कूल का वीडियो एक दर्दनाक चेतावनी है कि कैसे गहरी जड़ें जमा चुके धार्मिक विभाजन हाशिए पर पड़े अल्पसंख्यक समुदायों के ख़िलाफ़ हिंसा को भड़का सकते है.”
राहुल गांधी बोले- शिक्षक इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता
इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है. राहुल ने X (ट्वीटर) पर पोस्ट करके लिखा, “मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता. ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है. बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है.
असदुद्दीन ओवैसी बोले- धर्म की बुनियाद पर पीटा जा रहा है
इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह वीडिओ उत्तर प्रदेश का है। टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाक़ी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फ़क़्र भी कर रही है. बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल दिया और लिखित में दे दिया की वो कोई कारवाही नहीं करवायेंगे.
उन्होंने आगे कहा, ” भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार ने एक छोटी सी बात पर एक स्कूल पर बुलडोज़र चला दिया था. यहाँ एक बच्चे को उसके मज़हब की बुनियाद पर पीटा जा रहा है, और एक “कड़ी निंदा” वाला ट्वीट तक नहीं आता.”
बच्चे को थप्पड़ पड़वाती रही टीचर
दरअसल ये पूरा मामला मुज़फ्फरनगर के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव से सामने आया है. यहां नेहा पब्लिक स्कूल नाम का स्कूल संचालित होता है. ये वायरल वीडियो इसी स्कूल का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला टीचर कुर्सी पर बैठी है. बताया जा रहा है कि महिला का नाम तृप्ति त्यागी हैं. ये स्कूल की टीचर होने के साथ-साथ इस स्कूल की प्रबंधक भी है. वीडियो में ये टीचर मुस्लिम समाज के एक छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवा रही है.
बारी-बारी से बच्चों को बुलाकर पिटवा रही है टीचर
महिला टीचर बकायदा अन्य बच्चों को निर्देश देती है कि वह आए और उस बच्चे के थप्पड़ मारे. महिला टीचर का फरमान सुनते ही 2 बच्चे आते हैं और मासूम को थप्पड़ जड़ देते हैं. इस दौरान मासूम बच्चा जोर-जोर से रोने लगता है. मगर महिला टीचर का दिल नहीं पसीजता है.
ये था मासूम बच्चे का गुनाह
बता दें कि इस मासूम बच्चे का गुनाह सिर्फ इतना था कि इसने अपना होमवर्क नहीं किया था. इसी बात पर महिला टीचर ने उस बच्चे को उसके ही क्लास के अन्य बच्चों से थप्पड़ पड़वा दिए.
परिवार ने छात्र का नाम स्कूल से कटवाया
इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के परिवार ने अपने बच्चे का नाम स्कूल से कटवा लिया है. छात्र के पिता इरशाद का कहना है कि टीचर ने आपस में बच्चों का विवाद करवाया. अब हमने इस मामले में समझौता कर लिया. परिवार ने बच्चे की फीस स्कूल से वापस ले ली है.
राहुल गांधी-जयंत का आया ट्वीट
फिलहाल ये वीडियो जमकर सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है. विपक्षी दल भी इस वीडियो को लेकर भाजपा की सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी से लेकर राष्ट्रीय लोकदल चीफ जयंत चौधरी तक ने इस मामले में ट्वीट किया है.
पिता ने क्या कहा
इस घटना के पीड़ित छात्र के पिता इरशाद ने कहा, “यह वीडियो का मैटर है. मैडम ने बच्चों को आपस में विवाद करवाया है. अब हमने इसमें समझौता कर लिया है और हम आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं. समझौता यही हुआ है कि हम आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगे और हमारी फीस वापस दे दी जाएगी.अब हम बच्चे को स्कूल में नहीं पढ़ाते हैं.”
पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर (सीओ खतोली-मुज़फ्फरनगर) रविशंकर मिश्रा ने बताया, “सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है एवं इस वीडियो में एक महिला शिक्षिका द्वारा एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाने की बात संज्ञान में आई है. इसका संज्ञान लेते हुए फौरन वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये वीडियो मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव से सामने आया है. यहां एक महिला द्वारा अपने घर में स्कूल संचालित किया जा रहा है. इसी स्कूल की क्लास का ये वीडियो है. वीडियो में महिला टीचर द्वारा एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया जा रहा है. वीडियो में कुछ आपत्तिजनक बातें भी की जा रही हैं. मामले में तहरीर प्राप्त की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENT