Uttar Pradesh News : एक छोटे से गांव के लड़के ने होटल में काम करते हुए ऐसा छक्का मारा कि एक झटके में वो करोड़पति बन गया. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छोटे से गांव परसपुरा के निवासी राकेश राना की ज़िंदगी एक झटके में बदल गई. राकेश राना पिछले डेढ़ साल से एक ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने की कोशिश में लगा था कि कब उसे जीत मिलेगी और वह एक अच्छी रकम जीत पाएगा. इस चक्कर में वह लाखों रुपए हार भी गया मगर उसकी जिद ने उसे रुकने नहीं दिया और आखिरकार एक करोड़ रुपए जीतकर राकेश ने अपने सपने को साकार करते हुए इतिहास रच दिया.
ADVERTISEMENT
रातो रात बना करोड़पति
राकेश पिछले डेढ़ साल से ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने की कोशिश में लगे हुए थे. हालांकि, इस प्रयास में उन्होंने लगभग 1 लाख 95 हजार रुपये गंवाए, लेकिन उनकी जिद और हौसला कभी कमजोर नहीं पड़ा. अंततः उनकी मेहनत रंग लाई, और एक करोड़ रुपये का इनाम उनके खाते में आ गया. टैक्स कटने के बाद उन्हें 70 लाख रुपये मिले, जिससे अब वह अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.
राकेश ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने होटल के निदेशक अजय चौधरी और सहकर्मी तबरेज आलम को दिया, जिन्होंने उन्हें ऑनलाइन गेम की तकनीक और ट्रिक्स सिखाई. उनका कहना है कि इनकी मदद से वह गेम में माहिर हो सके और आखिरकार इतनी बड़ी जीत हासिल की.
खाते में आए 70 लाख
दिलचस्प बात ये रही कि करोड़ पति बनने के लिए राकेश 1 लाख 95 हजार रुपया हार भी चुके हैं. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने बताया कि कई लोगों की तरह उसने भी ऑनलाइन गेम में पैसा लगाया था जिसके तहत उसने ये गेम जीत लिया और तुरंत ही उसके खाते मे 1 करोड़ रूपया आ भी गया. एक करोड़ जितने वाला राकेश एक प्राइवेट होटल मे लगभग 14 सालों से मैनेजर के रूप मे काम करता था.
ADVERTISEMENT