सुलतानपुर में अपनी वर्दी क्यों फाड़ने लगे कोतवाल नारदमुनि सिंह? वायरल वीडियो की पूरी कहानी जानिए

नितिन श्रीवास्तव

13 Nov 2024 (अपडेटेड: 13 Nov 2024, 06:50 PM)

Sultanpur News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बुधवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर अपना कपड़ा फाड़ते दिख रहा है.

सुलतानपुर में अपनी वर्दी क्यों फाड़ने लगे कोतवाल

सुलतानपुर में अपनी वर्दी क्यों फाड़ने लगे कोतवाल

follow google news

Sultanpur News : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां धरने पर  बैठे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से एक पुलिस इंस्पेक्टर की बहस हो गई और देखते ही देखते दारोगा जी ने अपनी वर्दी फाड़ ली. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  बता दें कि सुल्तानपुर के जिला मुख्यालय पर किसानों की समस्या को लेकर बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय प्रशासन के खिलाफ  धरना प्रदर्शन कर रहे थे. 

यह भी पढ़ें...

दारोगा जी ने फाड़ ली अपनी वर्दी

दरअसल, बुधवार को सुल्तानपुर में  किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जमकर प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यालय से बैनर-पोस्टर लिए हुए कांग्रेसियों का जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचा. वे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने आए थे, लेकिन गेट पर तैनात पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक लिया. नाराज़ कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने सड़क पर धरना दे दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच, स्थिति को संभालने पहुंचे इंस्पेक्टर नारद मुनि सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बहस तेज हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि इंस्पेक्टर नारद मुनि सिंह गुस्से में आकर खुद अपनी वर्दी फाड़ने लगे. वहां से गुजरते किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

वायरल हुआ वीडियो 

घटना की जानकारी पाकर एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश की और धीरे-धीरे प्रदर्शन को समाप्त करवाया. बाद में, कांग्रेसियों ने मुख्य राजस्व अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा.  हालांकि, पुलिस ने कहा है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर की इस हरकत पर लोग तरह-तरह की अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

    follow whatsapp