रील बनाने में खोई रही मौसी और आंखों के सामने यूं डूब गई बच्ची, मौत का वीडियो भी कैमरे में हुआ रिकॉर्ड

विनय कुमार सिंह

04 Nov 2024 (अपडेटेड: 05 Nov 2024, 08:41 AM)

Ghazipur News : आजकल पूरे देश में रील बनाने की नशा युवाओं ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

गाजीपुर

गाजीपुर

follow google news

Ghazipur News : आजकल पूरे देश में रील बनाने की नशा युवाओं ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रील बनाने के लिए लोग अपनी जान भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते. रील के नशे में लोग ऐसे धुत्त हैं कि आसपास क्या हो रहा उन्हें किसी भी चीज का ख्याल नहीं रहता. रील के नशे का ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सामने आया है.  सोमवार को सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट पर परिजनों के साथ नहाते समय एक 4 साल की बच्ची की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई.  घटना के समय उसकी मौसी इंस्टाग्राम के लिए रील बना रही थी.

यह भी पढ़ें...

रील में उस बच्ची के डूबने का दृश्य भी रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन मौसी रील बनाने में इतनी मशगूल थी कि उसे इसका पता तक नहीं चल सका कि बच्ची डूब रही है. घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया है.

घरवालों के सामने ही डूब गई बच्ची

बता दें कि वाराणसी के चौबेपुर थाना अंतर्गत उमरहा गांव निवासी संदीप पांडे की पत्नी अंकिता पांडे अपनी चार वर्ष की इकलौती बच्ची तान्या को लेकर छठ पूजा के लिए अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव अपने पिता कपिल मिश्रा के घर आई थी. सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ अपनी चार वर्ष की पुत्री तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए आई थी.

कुछ देर बाद जब तान्या नहीं दिखाई दी, तो सभी उसे ढूंढने लगे. देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई. जब सभी ने वीडियो को देखा, तो उसमें तान्या डूबती हुई दिखाई दी. जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. 

मौत से मचा कोहराम

थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे गोताखोरों और पुलिस की मदद से तान्या को घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद, घटनास्थल से नदी के बहाव की दिशा में लगभग 50 मीटर आगे ढूंढ लिया गया. वहां से तान्या को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की इच्छा अनुसार तान्या के शव का पंचनामा कर, उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

    follow whatsapp