250 ग्राम आलू चोरी होने पर हरदोई के विजय वर्मा ने बुलाई पुलिस, जब पूछा कि नशे में हो तो बोल गया ये बात

प्रशांत पाठक

• 03:17 PM • 01 Nov 2024

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में छोटी दीपावली की रात पुलिस उस वक्त अचंभे में आ गई जब डायल-112 पर चोरी की घटना की काल आई. बता दें कि डायल-112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपना माथा पकड़ लिया.

Hardoi News

Hardoi News

follow google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में छोटी दीपावली की रात पुलिस उस वक्त अचंभे में आ गई जब डायल-112 पर चोरी की घटना की काल आई. बता दें कि डायल-112 की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपना माथा पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि ढाई से तीन सौ ग्राम आलू गायब होने पर शराब के नशे में धुत एक युवक ने पुलिस को बुलाया है. पुलिस ने पूछा आलू कौन ले गया? इस पर जवाब मिला कि इसी की जांच करनी है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बुधवार रात का है. दरअसल कोतवाली शहर के मन्ना पुरवा निवासी विजय वर्मा ने रात में डायल-112 पर कॉल करते हुए बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है. इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने विजय वर्मा को बुला कर उससे पूछताछ की. उसने बताया कि वह अपने आलू छील कर रख गया था, लेकिन जब लौटा तो उसे आलू नहीं मिले. 

डायल-112 की टीम ने जब उससे पूछा कितने आलू थे, तो पता चला कि ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हुए हैं. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया. वीडियो में पुलिस ने पूछा आलू कहां गए, तो विजय वर्मा ने कहा कि इसकी ही तो जांच करनी है.

 

 

इसके बाद वीडियो में पुलिस ने पूछा कि 'क्या शराब पी है' तो वर्मा ने कहा, 'हां हम मेहनत करते हैं. शाम को एक पव्वा शराब पी लेते हैं. लेकिन सवाल शराब का नहीं, आलू का है, उसको ढूंढिए. इसलिए पुलिस को फोन किया है.' अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग मजे ले रहे हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी पुलिस की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ने की बात कहकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
 

    follow whatsapp