Meerut News: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 3 साल की एक बच्ची की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. यहां सेना में तैनात एक सिपाही की 3 साल की बेटी को उसका पड़ोसी (जो खुद सैनिक है) बिना बताए कार में बिठाकर ले गया. आरोप है कि शख्स बच्ची को कार में लॉक करके शराब पीने चला गया. खबर के अनुसार, बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई. फिलहाल, इस मामले में अब मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
मृतका के पिता ने बताई पूरी कहानी
दरअसल, यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां पर जींद के रहने वाले सोमवीर ने थाने में तहरीर दी और बताया कि वह सेना में तैनात है और यह घटना 30 अक्टूबर 2024 की है. उसने बताया, "मेरी पत्नी व बच्चे घर पर थे. मेरी बेटी जिसकी उम्र 3 साल है, वह घर के बाहर खेल रही थी. मेरी बेटी को पड़ोस का रहने वाला नरेश जो खुद सेना में ही तैनात है, मुझे और मेरी पत्नी को बिना बताए अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गया. इसके बाद हमने अपनी बेटी की तलाश की तो हमारी बेटी मृत अवस्था में नरेश की गाड़ी में मिली."
सोमवीर ने आगे बताया, "वहां फिर लोकल पुलिस और आर्मी वाले आ गए और मेरी बेटी को खुद सिविल अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने मेरी बेटी को मृत घोषित कर दिया. अगले दिन मेरी बेटी का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया. बाद में पता चला कि नरेश शराब का आदी है और मेरी बेटी को गाड़ी में अकेले छोड़कर, गाड़ी के सभी शीशे बंद करके, सेंटर लॉक लगाकर ठेके पर शराब पीने चला गया था. मेरी बेटी की गाड़ी में दम घुटने से मौत हो गई."
पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में मेरठ के एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 'कंकरखेड़ा थाना में एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें सोमवीर नाम के व्यक्ति ने जानकारी दी कि उनके पड़ोस में रहने वाला नरेश उनकी तीन साल की बेटी को बिना बताए गाड़ी में बिठाकर ले गया था. नरेश शराब पीने का आदी है और वह बच्ची को गाड़ी में ही लॉक करके शराब पीने चला गया था. गाड़ी में उसने सेंट्रल लॉक लगाया हुआ था और शीशे भी बंद थे, जिसकी वजह से बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई. बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और मुकदमा दर्ज कर नरेश की गिरफ्तारी कर ली गई है. यह दोनों ही सेना के कर्मचारी हैं और दोनों ही पड़ोसी हैं और एक दूसरे को पहले से जानते हैं.'
ADVERTISEMENT