Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में यूपी सरकार की ओर से मिलेंगी ये 5 नई सुविधाएं

यूपी तक

03 Dec 2024 (अपडेटेड: 03 Dec 2024, 12:30 PM)

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में यूपी सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को 5 नई सुविधाएं मिलेंगी. जानिए क्या हैं ये खास व्यवस्थाएं और कैसे उठाएं इनका लाभ.

follow google news
Prayagraj Maha Kumbh Mela 2025

1/9

|

प्रयागराज में हर 12 साल के अंतराल के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. सरकार की ओर से कई खास सुविधाएं दी जा रही हैं. 

Prayagraj Maha Kumbh 2025

2/9

|

प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में दो हजार से ज्यादा स्विस कॉटेज (तंबू) स्थापित किए जा रहे हैं. तंबुओं में सुपर डीलक्स सरीखी सुविधाएं उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा स्थापित की जा रही हैं.

Prayagraj Maha Kumbh 2025

3/9

|

राज्य पर्यटन विकास निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निगम छह साझेदारों के साथ मिलकर विभिन्न टेंट ब्लॉक की स्थापना कर रहा है जिसमें आगमन, कुम्भ कैंप इंडिया, ऋषिकुल कुम्भ कॉटेज, कुम्भ विलेज,  कुम्भ कैनवस और एरा प्रमुख हैं.
 

Prayagraj Maha Kumbh 2025

4/9

|

उन्होंने बताया कि विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप इन तंबुओं में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉरमेटरी प्रारूप में उपलब्ध रहेंगी. इनका प्रतिदिन का किराया 1,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच होगा. 
 

Prayagraj Maha Kumbh 2025

5/9

|

इसके अलावा महाकुंभ 2025 में पहली बार एआई जेनरेटिव चैटबॉट ‘कुंभ सहायक’ विकसित किया जा रहा है जो भाषिनी ऐप की मदद से 10 से अधिक भाषाओं में श्रद्धालुओं को महाकुम्भ से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराएगा.

Prayagraj Maha Kumbh 2025

6/9

|

यह चैटबॉट ‘‘गूगल नैविगेशन, इंटरैक्टिव कनवरसेशन और व्यक्तिगत जीआईएफ’’ की सुविधा से लैस होगा. महाकुंभ में पहली बार ‘कुंभ सहायक’ चैटबॉट विकसित किया जा रहा है. यह चैटबॉट, महाकुंभ 2025 ऐप या व्हाट्सऐप द्वारा संचालित होगा और लोगों के व्यक्तिगत मार्गदर्शक के तौर पर कार्य करेगा. 

Prayagraj Maha Kumbh 2025

7/9

|

प्रयागराज महाकुंभ में इस बार न सिर्फ़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों को ई-रिक्शा और ई-ऑटो की सुविधा मिलेगी बल्कि महिला श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए 'पिंक व्हीकल' की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए ओला और उबर की तर्ज पर ऐप के माध्यम से उनकी बुकिंग हो सकेगी.

Prayagraj Maha Kumbh 2025

8/9

|

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या में रामलला और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए पहली बार ‘फास्ट रिंग मेमू’ सेवा शुरू करने की तैयारी की है. यह ‘फास्ट रिंग मेमू’ सेवा प्रयागराज से अयोध्या और वाराणसी होकर प्रयागराज आएगी. इसी तरह दूसरी ट्रेन प्रयागराज से वाराणसी और अयोध्या होते हुए प्रयागराज आएगी.

Prayagraj Maha Kumbh 2025

9/9

|

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ-2025 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अत्याधुनिक खोया-पाया प्रणाली शुरू करने की तैयारी भी की है. कुंभ मेले में अब अगर कोई अपनों से बिछड़ेगा तो उसे जल्द से जल्द परिवार से मिला दिया जाएगा. अब इन ‘हाई-टेक’ खोया-पाया केंद्रों में खोए हुए व्यक्तियों का डिजिटल पंजीकरण होगा जिससे उनके परिवार या मित्र आसानी से उन्हें खोज सकेंगे.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp