यूपी कॉलेज की मस्जिद में नमाज के वक्त हनुमान चालीसा पढ़ने वालों पर हो गया ऐक्शन

भाषा

04 Dec 2024 (अपडेटेड: 04 Dec 2024, 01:08 PM)

उदय प्रताप कॉलेज की मस्जिद में नमाज के वक्त हनुमान चालीसा पढ़ने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. जानिए क्या है पूरा मामला और आगे का कदम.

follow google news
Uday Pratap College

1/6

|

वाराणसी के एक कॉलेज परिसर में बनी मस्जिद में कुछ विद्यार्थियों द्वारा नमाज किए जाने के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने पर उनके सात सहपाठियों को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

Uday Pratap College

2/6

|

हालांकि, उदय प्रताप कॉलेज के छात्र नेता विवेकानंद सिंह ने दावा किया कि मंगलवार को ‘‘बाहरी’’ लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हो गए थे जिसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. 

Uday Pratap College

3/6

|

उन्होंने कहा, ‘‘अगर यहां के छात्र कॉलेज परिसर में मस्जिद या मंदिर में नमाज या पूजा करते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है। मगर कॉलेज परिसर में बाहरी लोग नमाज पढ़ने के नाम भीड़ जमा कर रहे हैं, यह हमें मंजूर नहीं है.’’

Uday Pratap College

4/6

|

सिंह ने कहा, ‘‘इसके विरोध में हम छात्रों ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया था. पुलिस प्रशासन ने हमें रोकने की कोशिश की लेकिन हमने अपना पाठ पूरा किया.’’

Uday Pratap College

5/6

|

कैंट क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त विदुष सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को कुछ छात्र कॉलेज परिसर में मस्जिद के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने पर अड़ गए. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने उन्हें शांत कराकर वापस भेज दिया. पुलिस ने उनमें से सात छात्रों को हिरासत में भी लिया जिन्हें शाम को छोड़ दिया गया.’’

Uday Pratap College

6/6

|

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने साल 2018 में उदय प्रताप कॉलेज को नोटिस जारी कर दावा किया था कि कॉलेज बोर्ड की संपत्ति है. नोटिस के जवाब में कॉलेज प्रशासन ने कहा था कि मस्जिद अवैध रूप से बनाई गई है और कॉलेज की संपत्ति ट्रस्ट की है जिसे न तो खरीदा और न ही बेचा जा सकता है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp