Prayagraj News : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. इस हत्याकांड पर यूपी सरकार द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. जांच रिपोर्ट में यूपी पुलिस को क्लीन चिट मिल चुकी है. वहीं जांच रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इस हत्या को टाला नहीं जा सकता था और हत्यारों ने पहले से ही हत्याकांड को अंजाम देने की योजना बना रखी थी. वहीं एक समय प्रयागराज में जिस जगह से अतीक अहमद का राज चलता था, उसकी मौत के बाद वहां अब पूरा नजारा ही बदल गया है.
ADVERTISEMENT
अतीक के घर का अब ऐसा हाल
प्रयागराज के चकिया इलाके में बने अतीक अहमद के इस मकान पर ध्वस्तीकरण की करवाई के बाद अब मोहल्ले के बच्चों के लिए खेल का मैदान बन चुका है. अब वहां मुहल्ले के बच्चे स्कूल से लौटने के बाद मोहल्ले के बच्चे इन दिनों जमकर चौके छक्के लगाते हैं. घर के जिस हिस्से में बच्चे फिलहाल क्रिकेट खेल रहे हैं, उसमें अतीक अहमद का परिवार रहा करता था. तकरीबन 3000 वर्ग गज में बने इस मकान में कभी अतीक और अशरफ का परिवार रहा करता था और यहीं से अतीक का राज भी चलता था.
बता दें कि एक समय प्रयागराज के चकिया का ये इलाका जहां अतीक रहा करता था वहां लोग जाने से भी कतराते थे. घर में एंट्री करने से पहले चार बार सोचना पड़ता था. इस घर में वही लोग प्रवेश करते थे, जो अतीक अहमद को भली भांति जानते थे या उन्हें कोई काम होता था.
एक साल पहले हुई थी हत्या
गौरतलब है कि अप्रैल 2023 में प्रयागराज में एक अस्पताल में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. तीनों हत्यारे वहां पत्रकार बनकर आए थे. अतीक और उसके भाई को जब गोली मारी गई थी, तब पुलिसकर्मी दोनों को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे. दोनों भाईयों को उमेश पाल की हत्या के सिलसिले में हिरासत में रखा गया था.
ADVERTISEMENT