संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj News) में दो बच्चे गंगा में नहाते वक्त डूब गए, जिससे दोनों की जान चली गई. मामला उरवा के बिजौरा घाट का है. दरअसल, रामनगर गांव के दोनों बच्चे एक स्कूल में क्लास 6 में पढ़ते थे, 12 साल का हर्षवर्धन और दूसरा 12 वर्ष का साथी आलोक सिंह, दोनों अपने साथियों के साथ बिजौरा घाट पर नहाने गए थे लेकिन एक बच्चा गहरे पानी मे चला गया.
ADVERTISEMENT
वहीं दूसरा उसे बचाने के लिए कोशिश करने लगा. उसी बीच दोनों गहरे पानी मे चले गए और दोनों की डूबने से मौत हो गई. उनके साथ उसके दूसरे साथियों ने जब शोर मचाया, तो स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
घर वाले पहुंचे तो कोहराम मच गया और चीख-पुकार मच गई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया. उन्होंने शव खोजने की जद्दोजहद की. घंटों बाद एक बच्चे की लाश निकाली जा सकी, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है. घटना के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है.
घरेलू सिलेंडर के बढ़े दाम के विरोध में प्रयागराज में लगे पोस्टर, लिखा गया- ‘बाय-बाय मोदी’
ADVERTISEMENT